जम्मू-कश्मीर सरकार ने पहलगाम में केबल कार परियोजना पर काम शुरू करने के लिए एनआईए से अनुमति मांगी

जम्मू-कश्मीर सरकार ने पहलगाम में केबल कार परियोजना पर काम शुरू करने के लिए एनआईए से अनुमति मांगी

जम्मू-कश्मीर सरकार ने पहलगाम में केबल कार परियोजना पर काम शुरू करने के लिए एनआईए से अनुमति मांगी
Modified Date: October 27, 2025 / 10:32 pm IST
Published Date: October 27, 2025 10:32 pm IST

श्रीनगर, 27 अक्टूबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर सरकार ने सोमवार को कहा कि उसने पहलगाम के पर्यटन स्थल बैसरन में केबल कार परियोजना पर काम शुरू करने के लिए राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) से अनुमति मांगी है।

पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमला हुआ था जिसमें 26 लोग मारे गए थे। एनआईए इस हमले की जांच कर रही है।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पहलगाम के विधायक अल्ताफ अहमद वानी द्वारा पूछे गए एक अतारांकित प्रश्न के जवाब में सरकार ने कहा कि परियोजना का काम एक कंपनी को आवंटित कर दिया गया है, लेकिन “पहलगाम में हमले के बाद की स्थिति को देखते हुए” काम अभी शुरू नहीं हो सका है।

 ⁠

पर्यटन विभाग संभाल रहे मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने लिखित उत्तर में कहा, “इस परियोजना का लोअर टर्मिनल पहलगाम के यात्री निवास के पास और ऊपरी टर्मिनल स्थल बैसरन में स्थित होगा। परियोजना की कुल लंबाई 1.4 किलोमीटर होगी और इसके लिए आवश्यक 9.13 हेक्टेयर भूमि वन विभाग की है…।”

सरकार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर केबल कार कॉरपोरेशन (जेकेसीसीसी) ने विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) और निविदा दस्तावेज तैयार कराने हेतु एक सलाहकार की नियुक्ति के लिए निविदाएं जारी कर दी हैं।

पर्यटन विभाग ने बताया कि मामला एनआईए के समक्ष उठाया गया है और संघीय जांच एजेंसी से अनुमति मिलते ही सलाहकार एजेंसी लगभग 100–120 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली इस परियोजना पर काम शुरू कर देगी।

विभाग के अनुसार, परियोजना को 18 महीनों के भीतर पूरा किए जाने का लक्ष्य है।

भाषा खारी अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में