जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने अमरनाथ यात्रा की तैयारियों पर विभिन्न नेताओं से मुलाकात की

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने अमरनाथ यात्रा की तैयारियों पर विभिन्न नेताओं से मुलाकात की

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने अमरनाथ यात्रा की तैयारियों पर विभिन्न नेताओं से मुलाकात की
Modified Date: June 26, 2025 / 09:43 pm IST
Published Date: June 26, 2025 9:43 pm IST

श्रीनगर, 26 जून (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आगामी अमरनाथ यात्रा की तैयारियों पर चर्चा के लिए बृहस्पतिवार को विभिन्न दलों के नेताओं के साथ बैठक की अध्यक्षता की।

राजभवन में हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी शामिल हुए।

सिन्हा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘श्री अमरनाथ जी यात्रा की तैयारियों पर चर्चा के लिए आज श्रीनगर राजभवन में नेताओं के साथ बैठक की। यह यात्रा तीन जुलाई से शुरू हो रही है। इस बैठक में माननीय मुख्यमंत्री श्री उमर अब्दुल्ला और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुए।’’

 ⁠

सिन्हा ने कहा कि अमरनाथ यात्रा जम्मू-कश्मीर के हितधारकों की सामाजिक-सांस्कृतिक जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा, ‘‘सभी राजनीतिक दलों के नेता जम्मू-कश्मीर परिवार के सदस्य हैं और मेरा मानना ​​है कि श्री अमरनाथ जी की तीर्थयात्रा इस परिवार की सामाजिक-सांस्कृतिक जिम्मेदारी है। हमें सभी श्रद्धालुओं का स्वागत करने और श्री अमरनाथ जी यात्रा को सफल बनाने के संकल्प के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहिए।’’

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में ‘अपनी पार्टी’ के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने कहा कि अमरनाथ यात्रा कश्मीरी परंपरा का हिस्सा है और इसकी सफलता सुनिश्चित की जानी चाहिए।

बुखारी ने कहा, ‘‘हालांकि, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि स्थानीय लोगों को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े और स्थानीय हितधारक खुद को उपेक्षित महसूस न करें।’’

भाषा सुरेश माधव

माधव


लेखक के बारे में