जेएनयू दो नवंबर से चरणबद्ध तरीके से फिर से खुलेगा

जेएनयू दो नवंबर से चरणबद्ध तरीके से फिर से खुलेगा

  •  
  • Publish Date - October 21, 2020 / 08:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर (भाषा) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) दो नवंबर से चरणबद्ध तरीके से फिर से खुलेगा।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, पहले चरण में उन शोधार्थियों और पीएचडी अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय आने की अनुमित होगी जिन्हें प्रयोगशालाओं तक पहुंच की जरुरत है और अपनी थीसीज़ जमा करानी हैं।

जेएनयू कोरोना वायरस महामारी के कारण गत मार्च से बंद है। जेएनयू छात्र संघ मांग कर रहा है कि परिसर में शोधार्थियों की चरणबद्ध तरीके से वापसी की अनुमति दी जाए। छात्र संघ के सदस्य गत शनिवार से विश्वविद्यालय के द्वार पर बेमियादी धरने पर बैठे हैं।

जेएनयू प्रशासन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दूसरा चरण 16 नवंबर से शुरू होगा। इसमें छात्रवासों में रहने वाले अंतिम वर्ष के पीएचडी छात्रों को आने की इजाजत होगी।

बयान में बताया गया है कि दोनों चरणों में केंद्रीय पुस्तकालय और कैंटीन तथा ढाबे बंद रहेंगे।

भाषा

नोमान अमित

अमित