जेएनयू ने छात्रों को मोदी से संबंधित बीबीसी के वृत्तचित्र की स्क्रीनिंग के खिलाफ चेतावनी दी

जेएनयू ने छात्रों को मोदी से संबंधित बीबीसी के वृत्तचित्र की स्क्रीनिंग के खिलाफ चेतावनी दी

जेएनयू ने छात्रों को मोदी से संबंधित बीबीसी के वृत्तचित्र की स्क्रीनिंग के खिलाफ चेतावनी दी
Modified Date: December 17, 2024 / 12:26 am IST
Published Date: December 17, 2024 12:26 am IST

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने एक परामर्श जारी कर छात्रों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आधारित बीबीसी के प्रतिबंधित वृत्तचित्र की स्क्रीनिंग में भाग लेने के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा है कि ऐसी गतिविधियां परिसर में ‘‘सांप्रदायिक सद्भाव’’ को बिगाड़ सकती हैं।

यह परामर्श गंगा ढाबा में वाम समर्थित ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) द्वारा मंगलवार रात ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ की स्क्रीनिंग किए जाने से पहले आया।

विश्वविद्यालय ने इसे ‘‘अनधिकृत और अनुचित’’ बताते हुए कहा कि स्क्रीनिंग के लिए कोई अनुमति नहीं दी गई है।

 ⁠

भाषा नेत्रपाल शफीक

शफीक


लेखक के बारे में