बिजली चोरी के खिलाफ संयुक्त अभियान, 1.20 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया

बिजली चोरी के खिलाफ संयुक्त अभियान, 1.20 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया

बिजली चोरी के खिलाफ संयुक्त अभियान, 1.20 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया
Modified Date: September 17, 2025 / 09:16 pm IST
Published Date: September 17, 2025 9:16 pm IST

जयपुर, 17 सितंबर (भाषा) जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड और झालावाड़ जिला पुलिस ने मिलकर झालावाड़ जिले में बिजली चोरी करने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ऐसे मामलों में 1.20 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया।

अधिकारियों ने बताया कि इस ‘ऑपरेशन ऊर्जा प्रहार’ का उद्देश्य बिजली चोरी को रोकना था।

इसके तहत निगम की प्रबंध निदेशक आरती डोगरा के निर्देश पर और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के सहयोग से 48 संयुक्त टीमों का गठन किया गया, जिनमें विद्युत विभाग के 170 और पुलिस विभाग के 350 कर्मचारी शामिल थे।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि करीब 10 घंटे तक चले इस अभियान में कुल 371 उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई कुल 1 करोड़ 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

भाषा पृथ्वी जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में