राजस्थान में एकतरफा आएगी BJP की सरकार, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का बड़ा दावा

JP Nadda made a big claim regarding Rajasthan elections: राजस्थान में विस चुनाव में राज्य की जनता पार्टी को एकतरफा आशीर्वाद को देगी।

राजस्थान में एकतरफा आएगी BJP की सरकार, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का बड़ा दावा

JP Nadda's Visit Datia Today

Modified Date: July 29, 2023 / 08:46 pm IST
Published Date: July 29, 2023 7:18 pm IST

JP Nadda made a big claim regarding Rajasthan elections : जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शनिवार को विश्वास जताया कि राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य की जनता पार्टी को एकतरफा आशीर्वाद को देगी। उन्होंने यहां मीडिया से कहा मैं आश्वस्त हूं कि आने वाले समय में विधानसभा के चुनाव में राजस्थान की जनता भाजपा को एकतरफा आशीर्वाद देने वाली है। इसके साथ-साथ 2024 में लोकसभा चुनाव में ‘क्लीन स्वीप’ के लिए लोग आतुर बैठे हैं। मुझे ऐसा महसूस हो रहा है।

read more : स्कूलों में मिल सकता है मानसून अवकाश ! इस वजह से उठाया जा रहा कदम

JP Nadda made a big claim regarding Rajasthan elections : राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। नड्डा ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में मीडिया से कहा सही मायने में राजस्थान की जनता गहलोत सरकार को एक मिनट भी बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है। जैसी स्थिति हमें दिख रही है, उसके तहत एक अगस्त को पार्टी का ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान सफल होगा।

 ⁠

read more : किसान कांड ! 14 साल पहले 34 किसान गए थे जेल, अब इन्हे 5-5 लाख मुआवजा देगी भूपेश सरकार, जानें वजह

उन्होंने कानून व्यवस्था सहित कई मुद्दों को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा और कहा कि राज्य का किसान बेहाल व ठगा महसूस कर रहा है। नड्डा शनिवार को जयपुर पहुंचे। सांगानेर हवाई अड्डे से नड्डा ने मोती डूंगरी स्थित गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना की। वहां से भाजपा अध्यक्ष पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पहुंचे। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित पार्टी के अन्य नेता उनके साथ थे। नड्डा ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में विभिन्न संगठनात्मक बैठकों में भाग लिया।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years