जूना अखाड़ा की छड़ी चार धाम और देवस्थलों के लिए रवाना

जूना अखाड़ा की छड़ी चार धाम और देवस्थलों के लिए रवाना

जूना अखाड़ा की छड़ी चार धाम और देवस्थलों के लिए रवाना
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 pm IST
Published Date: September 17, 2020 2:50 pm IST

हरिद्धार (उत्तराखंड), 17 सितंबर (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बृहस्पतिवार को यहां जूना अखाड़ा स्थित माँ माया देवी मंदिर पहुंच कर देवी का आशीर्वाद लिया और अखाड़े की पौराणिक छड़ी का साधु संतों के साथ पूजन कर उसे चारधाम यात्रा की यात्रा पर रवाना किया।

जूना अखाड़ा लंबे समय से छड़ी यात्रा निकाल रहा था, लेकिन यह बीच में करीब 70 साल के लिए बंद हो गयीथी। यात्रा 2019 से फिर शुरू हुई है।

पहले छड़ी यात्रा बागेश्वर से निकली जाती थी लेकिन दो साल पहले जूना अखाड़ा के हरिगिरि महाराज ने मुख्यमंत्री रावत से इस प्राचीन छड़ी यात्रा को दोबारा शुरू करने की अनुमति ली और इस प्राचीन छड़ी को हरिद्वार लाकर स्थापित किया।

 ⁠

इस मौके पर उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, जूना अखाड़ा के हरिगिरि महाराज सहित भारी संख्या में साधु संत और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस अवसर पर कहा कि छड़ी यात्रा के शुभारंभ का यह दूसरा वर्ष है। उत्तराखंड में लगभग 40 दिन यह छड़ी यात्रा चलेगी और इस यात्रा के माध्यम से सभी का मंगल हो, ऐसी हमारी कामना है।

भाषा सं दीप्ति अर्पणा

अर्पणा


लेखक के बारे में