जुम्मार बसर होंगे ईटानगर राजधानी क्षेत्र के नए पुलिस अधीक्षक

जुम्मार बसर होंगे ईटानगर राजधानी क्षेत्र के नए पुलिस अधीक्षक

जुम्मार बसर होंगे ईटानगर राजधानी क्षेत्र के नए पुलिस अधीक्षक
Modified Date: June 10, 2025 / 10:17 am IST
Published Date: June 10, 2025 10:17 am IST

ईटानगर, 10 जून (भाषा) अरुणाचल प्रदेश सरकार ने एपीपीएस (अरुणाचल प्रदेश पुलिस सेवा) के अधिकारी जुम्मार बसर को ईटानगर राजधानी क्षेत्र (आईसीआर) और न्येलम नेगा को नाहरलागुन का नया पुलिस अधीक्षक (एसपी) नियुक्त किया है।

बसर भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी रोहित राजबीर सिंह की जगह लेंगे जिन्हें नयी दिल्ली स्थानांतरित किया गया है।

नेगा पहले पुलिस अधीक्षक सुरक्षा के रूप में कार्यरत थे। वह आईपीएस अधिकारी मिहिन गाम्बो की जगह नाहरलागुन के एसपी के रूप में सेवाएं देंगे। गाम्बो को एसपी विशेष शाखा के रूप में पुलिस मुख्यालय में तैनात किया गया है।

 ⁠

राज्य के मुख्य सचिव की ओर से सोमवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, पुलिस स्थापना बोर्ड (पीईबी) की बैठक के बाद हाल में स्थानांतरण आदेश जारी किए गए।

आईपीएस अधिकारी सुरेंद्र चौधरी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एसपी के रूप में और तिरप के एसपी सिंगजतला सिंगफो को यहां पुलिस मुख्यालय में एसपी (योजना) के रूप में तैनात किया गया है।

एसपी (योजना) के रूप में सेवाएं दे रहे एपीपीएस अधिकारी दुसु कलिंग को ईटानगर के पास बांदरदेवा में पुलिस प्रशिक्षण केंद्र (पीटीसी) का प्राचार्य नियुक्त किया गया है।

आईपीएस अधिकारी शिवेंदु भूषण को एसपी अपराध /एसआईटी (विशेष जांच दल) के रूप में तैनात किया गया है, जबकि अनुराग द्विवेदी अंजॉ के नए एसपी होंगे। तिरप के एएसपी के रूप में कार्यरत आईपीएस अधिकारी आदित्य को जिले के एसपी के रूप में पदोन्नत किया गया है।

अंजॉ के एसपी राइक कामसी (एपीपीएस) को एसपी सुरक्षा के रूप में स्थानांतरित किया गया है।

भाषा सिम्मी वैभव

वैभव


लेखक के बारे में