CMC junior students Ragging: जूनियर्स छात्रों के कपड़े उतरवाकर कराए ऐसे काम, इज्जत बचाने प्राइवेट पार्ट छुपाते रहे स्टूडेंट्स, देखें वीडियो

CMC junior students Ragging: पुलिस और कॉलेज प्रबंधन की लाख कोशिशों के बावजूद रैंगिग की घटनाएं नहीं थम रही हैं।

  •  
  • Publish Date - November 9, 2022 / 07:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

CMC junior students Ragging

पुलिस और कॉलेज प्रबंधन की लाख कोशिशों के बावजूद रैंगिग की घटनाएं नहीं थम रही हैं। एक के बाद एक इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं। पुलिस थाने में इसे लेकर लगातार शिकायतें की जा रही हैं फिर भी इस तरह के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है। नया मामला चेन्नई के वेल्लोर के क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (CMC) का है। यहां जूनियर छात्रों की रैगिंग का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है।

रेडिट पोस्ट में एक वीडियो था जो 09 अक्टूबर का है। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे फ्रेशर्स ने अपने अंडरवियर में दौड़ लगा रहे हैं। उन पर फायर हाइड्रेंट से पानी डाला जा रहा है, साथी छात्रों और जमीन आदि के साथ यौन कृत्यों की नकल कराई जा रही है। वीडियो में यह भी दिख रहा है कि सीनियर छात्र जूनियर छात्रों के प्राइवेट पार्ट्स पर मार रहे हैं। रैगिंग का पहला वीडियो Reddit पर एक छात्र द्वारा पोस्ट किया गया था। इस वीडियो में रैगिंग की भयावह घटनाएं देखी जा सकती हैं जो फ्रेशर्स को सहनी पड़ रही हैं।

Read more: फरार महिला बन गई ‘एडल्ट स्टार’, पुलिस को चकमा देकर उड़ा रही करोड़ों रुपये 

इतना ही नहीं जूनियर छात्रों के प्राइवेट पार्ट्स पर मारा गया, उन्‍हें हॉस्‍टल की सबसे ऊंचाई पर ले जाकर पैरों से उल्टा लटकाया गया। उनके कपड़े उतारे गए, थप्‍पड़ मारे गए और पीटा भी गया। डाइनिंग एरिया में भी छात्रों को एक निश्चित टेबल पर बैठने या जाने की अनुमति लेनी पड़ती थी। सभी फ्रेशर छात्रों को सीनियर्स का पूरा नाम, जिला और ईयर याद रखना जरूरी था, ऐसे न करने पर छात्र के साथ और रैंगिंग की जाती थी। वीडियो को रेडिट पोस्ट पर डालने के बाद हटा लिया गया। दावा किया जा रहा है कि कॉलेज में 09 अक्टूबर को “जूनियर मिस्टर मेन्स हॉस्टल” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। पोस्ट के मुताबिक फ्रेशर्स को अपने अंडरविय

र में रहने पर मजबूर किया गया। इस कार्यक्रम में वार्डन, डिप्टी वार्डन और कुछ डॉक्टर भी मौजूद थे, जिन्होंने जज के रूप में काम किया। इसके बाद, वार्डन और डॉक्टरों के चले जाने के बाद, जूनियर्स को कथित तौर पर अपने अंडरवियर में छात्रावास के चारों ओर घूमने के लिए मजबूर किया गया। छात्रों को विभिन्न प्रकार के उत्पीड़न सहने पड़े जो वीडियो में देखे जा सकते हैं।

Read more: IND vs ENG T20 WC semi-final : अगर मैच ख़त्म नहीं होता, तो सूर्या कर देते मेरा मर्डर, इंग्लैंड के इस दिग्गज गेंदबाज को सताया SKY का डर 

पोस्ट में यह भी कहा गया है कि मामूली कारणों से फ्रेशर्स

को थप्पड़ मारे गए। जूनियर्स के लिए सीनियर्स के सामने कपड़े उतारना रोज का काम था और पूरी तरह से नग्न होकर जननांगों को केवल कार्डबोर्ड के एक टुकड़े से ढक दिया जाता था। रेडिट पोस्ट के वायरल होने के बाद कहा गया कि CMC के प्राचार्य को एक गुमनाम शिकायत मिली और एक समिति द्वारा प्रारंभिक जांच के बाद सात वरिष्ठ छात्रों को निलंबित कर दिया गया है।