Justice B Sudarshan Reddy: कांग्रेस की तरफ से यह होंगे उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार.. AICC चीफ खरगे ने प्रेस कांफ्रेंस में किया ऐलान, जानें कैंडिडेट के बारें में

उन्होंने बताया कि विपक्ष ने एकमत होकर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी के नाम पर सहमति जताई है। जस्टिस रेड्डी 21 अगस्त को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। 

Justice B Sudarshan Reddy: कांग्रेस की तरफ से यह होंगे उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार.. AICC चीफ खरगे ने प्रेस कांफ्रेंस में किया ऐलान, जानें कैंडिडेट के बारें में
Modified Date: August 19, 2025 / 01:19 pm IST
Published Date: August 19, 2025 1:12 pm IST
HIGHLIGHTS
  • विपक्ष ने जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी को बनाया उम्मीदवार
  • कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने प्रेस कांफ्रेंस में किया ऐलान
  • NDA ने सीपी राधकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया

Justice B Sudarshan Reddy Vice President Candidate INDIA Alliance 2025: नई दिल्ली: कांग्रेस की अगुवाई वाले विपक्षी INDIA गठबंधन ने भी NDA के बाद अपने उप राष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। विपक्ष की तरफ से जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार होंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए इनके नाम का एलान किया। उन्होंने बताया कि विपक्ष ने एकमत होकर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी के नाम पर सहमति जताई है। जस्टिस रेड्डी 21 अगस्त को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

READ MORE: Today Live News and Updates 19th August 2025: कल साय कैबिनेट में शामिल होंगे 3 नए मंत्री, राजभवन में संपन्न होगा शपथ ग्रहण..

सीपी राधकृष्णन NDA के कैंडीडेट

गौरतलब है कि, इससे पहले 17 अगस्त के देर रात NDA अलायंस ने महाराष्ट्र के मौजूदा राज्यपाल और भाजपा के सांसद रहे सीपी राधकृष्णन का नाम अपने उम्मीदवार के रूप में घोषित किया था। वे कल यानी 20 अगस्त को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने दी है। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बताया कि, यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है और उपस्थित सभी नेताओं ने अपना समर्थन देने का वादा किया है। केंद्र सरकार के कई मंत्री और भाजपा संगठन के नेता भी लगातार यह प्रयास कर रहे है कि, उप राष्ट्रपति के नाम का चयन बिना किसी चुनाव के निर्विरोध तरीके से हो।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown