ज्योति मौर्य ने आलोक पर लगाए गंभीर आरोप, बोली – मेरी प्राइवेट तस्वीरें वायरल कर देगा…

ज्योति मौर्य ने आलोक पर लगाए गंभीर आरोप : Jyoti Maurya made serious allegations against Alok, said - meri private tasvere viral kar dega

ज्योति मौर्य ने आलोक पर लगाए गंभीर आरोप, बोली – मेरी प्राइवेट तस्वीरें वायरल कर देगा…
Modified Date: July 13, 2023 / 11:12 pm IST
Published Date: July 13, 2023 11:12 pm IST

नई दिल्ली । एसडीएम अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस केस हर दिन नए नए मोड़ सामने आ रहे है। देशभर में इस केस की चर्चा हो रही है। एसडीएम के साथ अफेयर चलाने वाले मनीष दुबे को भी सस्पेंड कर दिया गया है। इसी बीच ज्योति मौर्य ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाया है। जिसे सुनने के बाद आपके कान खड़े हो जाएंगे। ज्योति ने कहा आलोक मौर्य के पास उनकी प्राइवेट लाइफ की तस्वीरें हैं। जिसे यदि वो वायरल कर देगा तो मेरी जिदंगी बर्बाद हो जाएगी।

यह भी पढ़े :  रेलवे का TTE गिरफ्तार, 50 रुपये का खिलौना वाला बंदूक दिखाकर लूट लिए थे 24 लाख रुपये..

ज्योति मौर्य ने आगे कहा मेरा वॉट्सऐप अकाउंट हैक किया गया था। मेरे पति के पास मेरी कई सारी प्राइवेट फोटोज हैं। इन सब के अलावा उसके नौकरी से जुड़े डॉक्युमेंट्स और मेरे विभाग की गोपनीय चीजें है। ऐसे मे मैं अगर आलोक के खिलाफ कोई एक्शन लेती हूं तो वह उन चीजों को वायरल कर देगा। ज्योति ने आलोक के खिलाफ दहेज उत्पीड़न वाले केस पर बातचीत करते हुए कहा आलोक और उसके परिवार ने मुझसे 50 लाख रुपये, घर, कार की मांग की थी। इस वजह से पुलिस ने दहेज उत्पीड़न की धाराएं लगा दीं। मैन उसके खिलाफ दहेज उत्पीड़न के आरोप नहीं लगाए है।

 ⁠

यह भी पढ़े :  Chandrayaan-3 : ‘भारत मांगे चांद’…! चंद्रयान-3 के लॉन्च का काउंटडाउन शुरू, मिशन पर टिकी हर भारतीय की निगाहें 

ज्योति मौर्य ने कहा आलोक ने मुझसे झूठ बोलकर शादी रचाई। शादी के दौरान उसने अपने आप को पचायत अधिकारी बताया लेकिन शादी के बाद मुझे उसकी सच्चाई पता चली लेकिन इस बाद भी मैं चुप रही। अब आलोक मुझ पर आरोप लगा रहा है कि वह सफाईकर्मी हैं, इसलिए ज्योति ने उनसे अलग होने का फैसला लिया। जबकि उसने खुद मुझे धोखा देकर शादी की।

यह भी पढ़े ; टमाटर के लिए बैंक से लोन, सब्जियों की कीमतों से परेशान थे सभी, एकराय होकर पहुंच गए बैंक..

 


लेखक के बारे में