2000 Rupee Note Last Date: ख़त्म हो रही 2000 रुपये के नोट बदलने की डेडलाइन.. जाने अब तक कितने नोट हुए जमा
2000 Rupee Note Last Date: The deadline for exchanging 2000 rupee notes is ending.. Know how many notes have been deposited so far
Kab Tak Badlega 2000 Rupee Ka Note
मुंबई: 30 सितंबर 2023 को 2000 रुपये का नोट जमा कराने की डेडलाइन खत्म हो रही है। 19 मई 2023 को भारतीय रिजर्व बैंक ने 2,000 रु के नोट वापस लेने का ऐलान किया था। (Kab Tak Badlega 2000 Rupee Ka Note) इन नोटों को बैंक में जमा करने या इन्हें बदलने के लिए 30 सितंबर तक का वक्त दिया गया था। ये समय सीमा अब 5 दिनों में समाप्त होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बैंक में इन नोटों को जमा करने की तारीख आगे नहीं बढ़ाई जाएगी, इसी वजह से आपके पास भी 2,000 रु के नोट हैं तो इन 5 दिनों में बैंक जाकर बदलवा लेना बेहतर होगा।
रिजर्व बैंक के अनुसार, अब तक 3.56 ट्रिलियन रुपये बैंक में जमा हो चुके हैं, हालांकि, अभी भी 7 फीसदी नोट प्रचलन में हैं। जिन नोटों को बदलवाने के लिए काफी कम वक्त बचा हुआ है।
रिजर्व बैंक ने 2,000 रु के नोट वापस लेने की घोषणा करते हुए कहा था कि अधिकतर 2000 के नोट इस्तेमाल में नहीं है। इसी वजह से अब 30 सितंबर के बाद ये चलन में नहीं रहेंगे। इसे जिस वजह से लाया गया था, वह पूरा हो चुका है। आरबीआई ने कहा कि वर्ष 2018-19 में 2,000 रु के नोटों की छपाई बंद कर दी थी। केंद्रीय बैंक ने इन नोट को वापस लेने के पीछे क्लीन नोट पॉलिसी का भी हवाला दिया। आरबीआई ने एक वक्त में 2 हजार रु के नोट को बदलने की सीमा 20 हजार रु रखी थी। बता दें 1 हजार और 500 रु के नोटों को हटाकर गुलाबी रंग का 2 हजार रु का नोट नवंबर 2016 में लाया गया था।

Facebook



