कालकाजी मंदिर में मंच गिरने की घटनाः अदालत ने पुलिस से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा
कालकाजी मंदिर में मंच गिरने की घटनाः अदालत ने पुलिस से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा
नयी दिल्ली, 11 जून (भाषा) दिल्ली उच्च न्यायालय ने राजधानी की पुलिस से कहा है कि वह जनवरी में यहां कालका जी मंदिर में धार्मिक समागम के दौरान मंच गिरने की घटना की जांच पूरी करे और इसके लिए जिम्मेदार सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करे। मंच गिरने की घटना में एक महिला की मौत हो गयी थी।
न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने आयोजकों सहित छह लोगों के खिलाफ मामले में आरोप पत्र दाखिल किया है और कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति मंदिर के महंत ने दी थी, जबकि कालकाजी मंदिर परिसर का नियंत्रण और प्रबंधन अदालत द्वारा नियुक्त प्रशासक के पास है।
अदालत का यह आदेश मंदिर परिसर में और उसके आसपास नागरिक सुविधाओं एवं सफाई के मुद्दे पर दायर याचिकाओं पर आया है।
मंदिर के महंत परिसर में आयोजित ‘जागरण’ के दौरान 45 साल की एक महिला की मौत हो गयी थी जबकि 17 अन्य घायल हो गये थे। इस जागरण में कम से कम 1,600 लोगों ने हिस्सा लिया था । इस घटना के बाद कालकाजी पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी थी ।
मामले की अगली सुनवाई अब अगस्त में होगी ।
भाषा रंजन रंजन पवनेश
पवनेश

Facebook



