Kamal Kaur Bhabhi Murder Reason: कमल कौर भाभी उर्फ कंचन की इस वजह से हुई हत्या / Image Source: Instagram
लुधियाना: Kamal Kaur Bhabhi Murder Reason पंजाब के लुधियाना में बीते दिनों सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंचन उर्फ कमल की हत्या के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। कमल कौर भाभी की हत्या की जिम्मेदारी निहंग अमृतपाल मेहरों ने ली है। इसके साथ ही उन्होंने वीडियो जारी कर बताया है कि निहंग अमृतपाल मेहरों की हत्या क्यो की है। हालांकि अभी तक मेहरों तक कानून के लंबे हाथ नहीं पहुंचे हैं। फिलहाल पुलिस मेहरों की तलाश कर रही है।
Kamal Kaur Bhabhi Murder Reason कमल कौर उर्फ कंचन कुमारी की हत्या को लेकर एक वीडियो जारी कर अमृतपाल सिंह मेहरों ने कहा है कि खालसा कभी भी महिलाओं पर हमला नहीं करता है, लेकिन जब एक महिला ने हमारे तख्तों पर हमला किया, तो उसे मार दिया गया। कंचन, जिसने सिख इतिहास और संस्कृति को बदनाम करने के लिए कौर नाम का दुरुपयोग किया था, को सजा दी गई है। कुछ समय पहले मेहरों ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कंटेंट पोस्ट करने को लेकर कंचन को धमकाया भी था।
Read More: Defence Stocks: मंदी के बीच चमके डिफेंस स्टॉक्स, भारी डील बनी निवेशकों की नई उम्मीद!…
गौरतलब है कि बुधवार को कमल कौर भाभी की लाश उनके कार में मेडिकल कॉलेज कैंपस में मिली थी। कमल कौर भाभी की लाश सड़ी—गली अवस्था में मिली थी। वहीं, मामले में जब पुलिस ने जांच शुरू की तो सीसीटीवी कैमरे में एक सिख युवक पार्किंग में कार खड़ी करके भागते हुए नजर आया। जबकि लाश का पता 11 जून की शाम करीब आठ बजे तब चला, जब कार से बदबू आने लगी। जिसके बाद पार्किंग में काम करने वाले कर्मचारियों ने पुलिस को बुलाया और उनकी देखरेख में कार खोली गई।
कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर भाभी की हत्या के मामले में बठिंडा पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान मोगा के जसप्रीत सिंह मेहरू और तरनतारन के निमनरजीत सिंह के रूप में हुई है। बठिंडा की एसएसपी अमनदीप कौंडल ने प्रेस कांफ्रेंस कर वारदात का खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि हत्याकांड के मास्टरमाइंड अमृतपाल की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हुई हैं।
8 जून को अमृतपाल कंचन के घर आया और बठिंडा में शोरूम की प्रमोशन करने को कहा, जिसपर कंचन राजी हो गई। अमृतपाल ने 9 जून को फोन करके उसे बठिंडा बुलाया। कंचन अपनी मां को बता कर बठिंडा चली गई और 9 जून की रात 11 बजे उसका का फोन बंद हो गया। अमृतपाल के कहने पर जसप्रीत और निमरनजीत कंचन कौर को बठिंडा ले आए।
वे कार ठीक करवाने के बहाने उसे भुच्चो मंडी के एक गैराज में ले गए। वहां गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी और शव को उसकी गाड़ी में डालकर कर कार आदेश यूनिवर्सिटी की पार्किंग में पार्क कर दी। आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कंचन अपना नाम कमल कौर रखकर अश्लील कन्टेंट डाल रही थी और युवाओं को खराब कर रही थी। उसे पहले भी समझाया था लेकिन वह नहीं मानी इसलिए उसे मार डाला।
After the killing of Kanchan Kumari (aka Kamal), Amritpal Singh Mehron posted a video explaining the reason behind the act. He showed her obscene videos as evidence and warned other Instagram users posting such content saying they’ll face the same fate if they don’t stop. He… pic.twitter.com/y5tQrVz5iS
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) June 13, 2025