नेताओं का धुआंधार प्रचार, सीएम कमलनाथ हरदा में करेंगे सभा, जानिए दिग्गजों के दौरे का तय कार्यक्रम

नेताओं का धुआंधार प्रचार, सीएम कमलनाथ हरदा में करेंगे सभा, जानिए दिग्गजों के दौरे का तय कार्यक्रम

नेताओं का धुआंधार प्रचार, सीएम कमलनाथ हरदा में करेंगे सभा, जानिए दिग्गजों के दौरे का तय कार्यक्रम
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: April 28, 2019 2:44 am IST

भोपाल। तीसरे दौर के चुनाव का प्रचार थमने के बाद सियासी दलों ने अगले दौर के लिए ताकत झोंकना शुरू कर दिया है। आज भी नेताओं का धुआंधार चुनावी प्रचार जारी रहेगा। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज बिहार और यूपी के दौरे पर रहेंगे। शाह आज बिहार के सीतामढ़ी, छपरा तो वहीं यूपी के बाराबंकी, और लखनऊ में रैली को संबोधित करेंगे।

पढ़ें- मंत्री चौबे से मुलाकात करने अस्पताल पहुंचे सीएम भूपेश बघेल और कवासी लखमा, जाना तबियत का हाल

वहीं प्रियंका गांधी आज बहराइच में रोड शो करेंगी। उधर योगी आदित्यनाथ आज बिहार में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे ये रैलियां पूर्वी चंपारण, दरभंगा और सारण में होनी है। केंद्रीय मंत्री रामबिलास पासवान आज अमेठी में जनता को संबोधित करेंगे।साथ ही यूपी के ही बहराइच में असवुद्दीन ओवैसी रैली कों संबोधित करेंगे तो उधर राजस्थान के झालावार में मायावती जनसभा को संबोधित करेंगी।

 ⁠

पढ़ें- ईओडब्ल्यू छापे में आबकारी विभाग में OSD रहे समुद्र सिंह की 15 करोड़ …

वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ आज हरदा और बैतूरल के चुनावी दौरे पर रहेंगे। पहले सीएम कमलनाथ सुबह 11 बजे बैतूल विधान सभा के खेड़ीसावालीगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी रामु टेकाम के पक्ष में चुनावी आम सभा को संबोधित करेंगे। वहीं पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान विंध्य के दौरे पर रहेंगे तो ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना, शिवपुरी के दौरे पर रहेंगे।


लेखक के बारे में