Palampur Bus Stand Incident : ‘प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ हिंसा की कोई जगह नहीं’, पालमपुर बस स्टैंड में युवती पर हुए हमले के बाद भड़की कंगना रनौत

Palampur Bus Stand Incident : पालमपुर बस स्टैंड में एक युवक ने युवती पर रविवार को धारदार हथियार से वार कर दिया था।

Palampur Bus Stand Incident : ‘प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ हिंसा की कोई जगह नहीं’, पालमपुर बस स्टैंड में युवती पर हुए हमले के बाद भड़की कंगना रनौत

Kangana Ranaut

Modified Date: April 22, 2024 / 11:59 am IST
Published Date: April 22, 2024 11:59 am IST

शिमला : Palampur Bus Stand Incident :  हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्थित पालमपुर बस स्टैंड में एक युवक ने युवती पर रविवार को धारदार हथियार से वार कर दिया था। इस घटना में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं अब इस मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री और मंडी से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत का बयान सामने आया है। कंगना रनौत ने कहा कि, मैंने लड़की से बात की है वह अब स्थिर है, मेरी टीम अस्पताल पहुंच रही है और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उसकी देखभाल की जाए, उसे सबसे अच्छा इलाज और सर्जरी मिले, हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि, आरोपी को सजा मिले। हिमाचल प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के लिए कोई जगह नहीं।

यह भी पढ़ें : Esha Gupta Hot Pics: एक्ट्रेस ने की बोल्डनेस की सारी हदें पार, डीप नेक आउटफिट पहन ढाया कहर, शेयर की सेक्सी तस्वीरें

युवती का इलाज जारी

Palampur Bus Stand Incident : बता दें कि, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्थित पालमपुर बस स्टैंड से एक दिल को दहला देने वाल वीडियो सामने आया था। यहां एक युवक ने युवती पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार किए। इस वारदात ने युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है। बस स्टैंड में मौजूद लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए हमलावर को दबोच लिया और उसे भागने से रोका। वहीं युवती को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : India Alliance Rally: इंडिया गठबंधन रैली में RJD-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, एक-दूसरे पर फेंकी कुर्सियां, जानें क्या है मामला 

वायरल हो रहा घटना का वीडियो

Palampur Bus Stand Incident : घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर के समय बस स्टैंड पर अचानक चीख-पुकार मच गई। एक युवक ने एक युवती पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। उसने युवती पर कई वार किए, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी। बस स्टैंड पर मौजूद लोग पहले तो घटना को समझ नहीं पाए, लेकिन जब हमलावर युवती पर वार करता रहा तो लोगों ने हिम्मत दिखाई और उसे पकड़ लिया। लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें- https://www.facebook.com/IBC24News


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.