Actress Leelavathi passes away: प्रसिद्ध अभिनेत्री लीलावती का निधन, 600 से अधिक फिल्मों में काम कर हासिल की थी ख्याति
Actress Leelavathi passes away: कन्नड़ फिल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री लीलावती का निधन
Actress Leelavathi passes away: बेंगलुरु, 8 दिसंबर । तमिल और तेलुगू समेत 600 से अधिक फिल्मों में काम करने वाली प्रख्यात कन्नड़ अभिनेत्री लीलावती का शुक्रवार को निधन हो गया। वह 85 वर्ष की थीं और वृद्धावस्था के कारण होने वाली स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहीं थीं। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों के मुताबिक लीलावती ने बेंगलुरु शहर के बाहरी इलाके नीलमंगला में एक निजी अस्पताल में शुक्रवार शाम को अंतिम सांस ली।
लीलावती ने कन्नड़ भाषा की करीब 400 फिल्मों समेत 600 से अधिक फिल्मों में काम किया था। वह पिछले कई वर्षों से अपने बेटे विनोद राज के साथ नीलमंगला में रह रहीं थीं। विनोद राज भी एक अभिनेता हैं।
विनोद राज ने मां के निधन पर कहा, ‘‘अब मैं अकेला रह गया हूं। शुक्र है कि मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। ’’
लीलावती को ‘भक्त कुंभारा’, ‘संत तुकाराम’, ‘भक्त प्रह्लाद’, ‘मांगल्य योग’ और मन मेच्चिदा मद्दी में उनकी अदाकारी के लिए याद किया जाता है।
सिद्धरमैया ने लीलावती के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन की खबर ‘दर्दनाक’ है।
सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘पिछले हफ्ते, उनकी बीमारी के बारे में सुनने के बाद, मैं उनके घर गया और उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की तथा उनके बेटे विनोद राज से बात की… मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं…। ’’
पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा, पूर्व मुख्यमंत्रियों बी एस येदियुरप्पा, बसवराज बोम्मई और एच डी कुमारस्वामी ने भी लीलावती के निधन पर शोक व्यक्त किया है।


Facebook



