कपिल मिश्रा के घर के बाहर अनशन करेंगे ‘आप’ नेता संजीव झा..

कपिल मिश्रा के घर के बाहर अनशन करेंगे 'आप' नेता संजीव झा..

कपिल मिश्रा के घर के बाहर अनशन करेंगे ‘आप’ नेता संजीव झा..
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: May 13, 2017 7:59 am IST

 

आम आदमी पार्टी ने कपिल मिश्रा के कथित भ्रष्टाचार के आरोपों का जवाब देने के बजाय नया तोड़ निकाला है। आप विधायक संजीव झा आज से अनशन शुरू करेंगे। बुराड़ी से विधायक संजीव सुबह 11 बजे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि राजघाट जाएंगे। इसके बाद कपिल मिश्रा के घर के बाहर अनशन करेंगे। झा की मांग है, कि कपिल मिश्रा ने जो दो करोड़ रुपये लेने का आरोप दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ लगाया है, उसका सबूत दें और जब तक कपिल मिश्रा अपने आरोपों का सबूत नहीं देंगे उनका अनशन जारी रहेगा। बता दें, कि आम आदमी पार्टी से निष्कासित कपिल मिश्रा ने आप नेताओं के विदेशी यात्राओं का हिसाब मांगा है। पिछले 4 दिनों से धरने पर बैठे कपिल मिश्रा शुक्रवार को राजघाट पहुंचे। अपनी पत्नी और चंद समर्थकों के साथ उन्होंने बापू की समाधि पर प्रार्थना की। इस दौरान वो फफक-फफरकर रो भी पड़े। उन्होंने कहा, कि दिल्ली सरकार से जवाब मिलने तक धरना जारी रहेगा।

 

 ⁠


लेखक के बारे में