Kapil Sibal said stop sabotage immediately

कपिल सिब्बल ने कहा- तोड़फोड़ पर तुरंत लगे रोक, जस्टिस बोले- ‘तोड़फोड़ तो बुलडोजर से ही होता है, पूरे देश में हम रोक नहीं लगा सकते’

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : April 21, 2022/4:29 pm IST

जहांगीरपुरी में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ हुई कार्रवाई को लेकर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इसमें सीनियर वकील कपिल सिब्बल ने देशभर में बुलडोजर से तोड़फोड़ पर रोक लगाने की मांग की। जिसके जवाब में जस्टिस एल नागेश्वर राव ने कहा कि ‘हम पूरे देश में तोड़फोड़ पर रोक नहीं लगा सकते। जहांगीरपुर का मामला राष्ट्रीय नहीं है।’

>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

फिर कपिल सिब्बल ने कहा कि हम बुलडोजर से तोड़फोड़ पर रोक चाहते हैं। जस्टिस ने कहा कि तोड़फोड़ तो हमेशा बुलडोजर से ही होता है। हम पूरे देश में तोड़फोड़ की कार्रवाई पर रोक नहीं लगा सकते। एमसीडी की डिमोलिशन ड्राइव रोकने की मांग वाली जमीयत उलेमा-ए-हिंद की याचिका पर जस्टिस एल नागेश्वर राव और बीआर गवई की बेंच ने सुनवाई की।

read more: महाराष्ट्र पुलिस में बड़ा फेरबदल, नासिक के पुलिस आयुक्त समेत कई का तबादला

वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा कि अतिक्रमण एक गंभीर मुद्दा है, लेकिन मुद्दा यह है कि सिर्फ मुसलमानों को अतिक्रमण से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामले दूसरे राज्यों में भी हो रहे हैं। जस्टिस एल नागेश्वर राव ने कहा कि हम एमसीडी को विध्वंस का विवरण देने के लिए कहेंगे,  हम उनसे हलफनामा दाखिल करने के लिए कहेंगे। आप काउंटर दाखिल करें।

read more: रूस के जी20 की बैठक को संबोधित करते ही यूक्रेनी मंत्रियों ने कार्यक्रम छोड़ा