कर्नाटक: बेलगावी में मालवाहक वाहन पलटने से 25 मजदूर घायल, एक मोटरसाइकिल सवार की मौत

कर्नाटक: बेलगावी में मालवाहक वाहन पलटने से 25 मजदूर घायल, एक मोटरसाइकिल सवार की मौत

  •  
  • Publish Date - January 23, 2025 / 08:21 PM IST,
    Updated On - January 23, 2025 / 08:21 PM IST

बेलगावी (कर्नाटक), 23 जनवरी (भाषा) कर्नाटक में बेलगावी जिले के होसुर गांव के निकट एक मालवाहक वाहन कथित रूप से पलट गया और उसकी चपेट में एक मोटरसाइकिल आ गई। इस घटना में मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई जबकि मालवाहक वाहन में सवार 25 मनरेगा मजदूर घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान पूर्व सैनिक अदिवेप्पा बसवन्नी अंकाली (42)के रूप में हुई है, जो दावणगेरे जिले के अवरगोल्ला गांव का निवासी था।

पुलिस के अनुसार, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेग) के तहत काम करने वाले 45 मजदूर काम के लिए यमकममराडी से हिडकल बांध की ओर मालवाहक वाहन में यात्रा कर रहे थे तभी अचानक एक मोटरसाइकिल उसके सामने आ गई। टक्कर से बचने की कोशिश में चालक ने कथित तौर पर नियंत्रण खो दिया और वाहन पलट गया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार होसुर गांव से आ रहा था और दुर्घटना में उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि 25 घायलों में से चार को गंभीर चोटें आई हैं। इन सभी का इलाज तीन अलग-अलग अस्पतालों में जारी है।

पुलिस ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

भाषा

शुभम धीरज

धीरज