मलप्पुरम (केरल), 22 दिसंबर (भाषा) केरल के मलप्पुरम जिले में स्थानीय निकाय चुनाव की विजय परेड के बाद इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के कार्यालय पर हमले के आरोप में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के 14 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
प्राथमिकी के अनुसार, विपक्षी यूडीएफ ने हाल में संपन्न हुए स्थानीय निकाय चुनावों में मिली सफलता के उपलक्ष्य में रविवार को पेरिनथलमन्ना में विजय उत्सव आयोजित किया था।
प्राथमिकी में कहा गया है कि रात करीब साढ़े आठ बजे आरोपियों ने मुस्लिम लीग के कार्यालय पर पत्थर और लाठियों से हमला किया, जिससे इमारत और ध्वज स्तंभ को नुकसान पहुंचा।
प्राथमिकी के अनुसार, तनाव बढ़ता देख पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को हटाया। विरोध में यूडीएफ ने पहले हड़ताल की घोषणा की, जिसे बाद में जनहित में वापस ले लिया गया। दूसरी ओर माकपा ने आरोप लगाया कि पहले यूडीएफ कार्यकर्ताओं ने उनके कार्यालय पर पथराव किया था।
केरल में विपक्षी यूडीएफ में आईयूएमएल शामिल है।
पुलिस ने कहा कि औपचारिक शिकायत मिलने पर माकपा कार्यालय पर हुए हमले की भी जांच की जाएगी।
विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने इस घटना को माकपा की ‘असहिष्णुता’ बताया।
उन्होंने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन पर निशाना साधते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन राज्य में बढ़ती अराजकता के बीच मूकदर्शक बना हुआ है और अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है। विजयन राज्य के गृह मंत्रालय का प्रभार भी संभाल रहे हैं और पुलिस विभाग उनके अधीन आता है।
सतीशन ने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अपने निर्वाचन क्षेत्र और गांव तक में बम बनाए जाने की घटनाओं की अनदेखी कर रहे हैं।
सतीशन ने इसे राजनीतिक विरोधियों को खत्म करने वाला ‘फासीवादी दृष्टिकोण’ करार दिया।
भाषा सुमित वैभव
वैभव