कर्नाटक: बस स्टैंड पर यात्रियों को बस ने कुचला, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

कर्नाटक: बस स्टैंड पर यात्रियों को बस ने कुचला, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - August 28, 2025 / 06:34 PM IST,
    Updated On - August 28, 2025 / 06:34 PM IST

मंगलुरु, 28 अगस्त (भाषा) कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के तलापडी में बृहस्पतिवार को कासरगोड से मंगलुरु जा रही केएसआरटीसी की एक बस के ब्रेक फेल होने के बाद बस स्टैंड व एक ऑटो-रिक्शा से टकराने की दुर्घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत पांच लोगों की मौत हो गई और सात अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतकों में चार वयस्क और एक बच्चा शामिल हैं।

पुलिस के मुताबिक, चारों वयस्क एक ही परिवार के थे। पुलिस ने बताया कि घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज जारी है।

पुलिस के मुताबिक, ब्रेक फेल होने के कारण का पता लगाने के लिए मामले की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है।

केएसआरटीसी और यातायात अधिकारी बस की यांत्रिक खामियों व रखरखाव संबंधी प्रक्रियाओं का आकलन करने के लिए वाहन की जांच कर रहे हैं।

केएसआरटीसी व सड़क परिवहन विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्यों की व्यवस्था की।

भाषा जितेंद्र नरेश

नरेश