कर्नाटक का 2029 तक आतिथ्य सत्कार क्षेत्र में 1.5 लाख रोजगार और 8,000 करोड़ रु. के निवेश का लक्ष्य

कर्नाटक का 2029 तक आतिथ्य सत्कार क्षेत्र में 1.5 लाख रोजगार और 8,000 करोड़ रु. के निवेश का लक्ष्य

कर्नाटक का 2029 तक आतिथ्य सत्कार क्षेत्र में 1.5 लाख रोजगार और 8,000 करोड़ रु. के निवेश का लक्ष्य
Modified Date: September 19, 2025 / 10:05 am IST
Published Date: September 19, 2025 10:05 am IST

बेंगलुरु, 19 सितंबर (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि राज्य सरकार ने अपनी कर्नाटक पर्यटन नीति 2024-29 के तहत 1.5 लाख नए रोजगार सृजित करने और 8,000 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित करने का लक्ष्य रखा है।

बेंगलुरु में आयोजित ‘होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया’ (एफएचआरएआई) के 55वें वार्षिक सम्मेलन में सिद्धरमैया ने कहा कि राज्य एक ऐसे आतिथ्य सत्कार पारितंत्र के निर्माण पर काम कर रहा है, जो समावेशी, टिकाऊ और प्रौद्योगिकी-आधारित हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष फरवरी में सरकार ने 2024-29 के लिए नयी कर्नाटक पर्यटन नीति शुरू की, जो राज्य को भारत का नंबर एक पर्यटन स्थल बनाने की रणनीतिक का खाका है।

 ⁠

सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘इस नीति का उद्देश्य स्पष्ट है: एक समावेशी, टिकाऊ और तकनीक-संचालित आतिथ्य सत्कार पारितंत्र का निर्माण करना। हमारा लक्ष्य 2029 तक 1.5 लाख नए रोजगार सृजित करना और 8,000 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित करना है।’’

मुख्यमंत्री ने इस बात को रेखांकित किया कि 2024 में घरेलू पर्यटकों की संख्या 2022 की तुलना में 58 प्रतिशत बढ़कर 30.46 करोड़ तक पहुंच गई, और अकेले आतिथ्य सत्कार क्षेत्र राज्य की अर्थव्यवस्था में लगभग 25,000 करोड़ रुपये का योगदान देता है।

भाषा खारी वैभव

वैभव


लेखक के बारे में