कर्नाटक: विधानसभा ने 5,317.83 करोड़ रुपये के अनुपूरक बजट की दूसरी किस्त को मंजूरी दी
कर्नाटक: विधानसभा ने 5,317.83 करोड़ रुपये के अनुपूरक बजट की दूसरी किस्त को मंजूरी दी
बेलागावी (कर्नाटक), 17 दिसंबर (भाषा) कर्नाटक विधानसभा ने मंगलवार को इस वित्त वर्ष के लिए कुल 5,317.83 करोड़ रुपये के अनुमानित अनुपूरक बजट की दूसरी किस्त को मंजूरी दे दी।
मुख्यमंत्री के साथ वित्त विभाग की जिम्मेदारी संभलने वाले सिद्धरमैया ने अनुपूरक बजट से जुड़ा विधेयक पेश किया।
सरकार ने कहा कि यह राशि राज्य की राजस्व प्राप्तियों से और अगर आवश्यक हुआ तो व्यय की पुनः प्राथमिकता तय करके तथा व्यय और उधार में संभावित बचत के माध्यम से पूरी की जाएगी।
भाषा यासिर संतोष
संतोष

Facebook



