कर्नाटक: विधानसभा चुनाव से पहले अपनी सरकार का अंतिम बजट पेश करेंगे बोम्मई

कर्नाटक: विधानसभा चुनाव से पहले अपनी सरकार का अंतिम बजट पेश करेंगे बोम्मई

कर्नाटक: विधानसभा चुनाव से पहले अपनी सरकार का अंतिम बजट पेश करेंगे बोम्मई
Modified Date: February 16, 2023 / 06:36 pm IST
Published Date: February 16, 2023 6:36 pm IST

बेंगलुरु, 16 फरवरी (भाषा) कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई शुक्रवार को अपनी सरकार का अंतिम बजट पेश करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि चुनाव को ध्यान में रखते हुए इस बजट के जरिए “सभी को खुश” करने का प्रयास किया जाएगा।

बजट को “जन-समर्थक” बताते हुए बोम्मई हाल के दिनों में कई बार यह कह चुके हैं कि इसमें गरीबों, कमजोर वर्गों, किसानों, श्रमिक वर्गों, महिलाओं और युवाओं आदि को अधिक समर्थन देने वाले कार्यक्रमों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। बोम्मई राज्य के वित्त मंत्री भी हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि बोम्मई द्वारा पेश किए जाने वाले बजट का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को खुश करना है, और मुख्यमंत्री इस बजट के जरिए सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित कर सकते हैं।

 ⁠

भाषा

जोहेब पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में