कर्नाटक : उडुपी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-66 पर बस पलटी; कई यात्री मामूली रूप से घायल

कर्नाटक : उडुपी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-66 पर बस पलटी; कई यात्री मामूली रूप से घायल

कर्नाटक : उडुपी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-66 पर बस पलटी; कई यात्री मामूली रूप से घायल
Modified Date: May 27, 2025 / 12:00 pm IST
Published Date: May 27, 2025 12:00 pm IST

उडुपी (कर्नाटक), 27 मई (भाषा) राष्ट्रीय राजमार्ग 66 पर पोलिपु मस्जिद के पास एक निजी बस के पलट जाने से उसपर सवार कई यात्री मामूली रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि सोमवार दोपहर उडुपी से मंगलुरु जा रही बस के चालक ने एक अन्य वाहन को ‘ओवरटेक’ करने के प्रयास में कथित तौर पर नियंत्रण खो दिया, जिससे यह दुर्घटना हो गई।

प्रारंभिक जांच के अनुसार, दुर्घटना का कारण तेज गति से वाहन चलाना और चालक की ओर से कथित लापरवाही है।

 ⁠

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘कई यात्री मामूली तौर पर घायल हो गए हैं, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।’’

पुलिस ने बताया कि कापू थाने की स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की जा रही है।

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में