कांग्रेस की गारंटी के खिलाफ बोलने वाले कुमारस्वामी को मु्ख्यमंत्री सिद्धरमैया ने गरीब विरोधी बताया

कांग्रेस की गारंटी के खिलाफ बोलने वाले कुमारस्वामी को मु्ख्यमंत्री सिद्धरमैया ने गरीब विरोधी बताया

कांग्रेस की गारंटी के खिलाफ बोलने वाले कुमारस्वामी को मु्ख्यमंत्री सिद्धरमैया ने गरीब विरोधी बताया
Modified Date: November 13, 2023 / 10:40 pm IST
Published Date: November 13, 2023 10:40 pm IST

बेंगलुरु, 13 नवंबर (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने जनता दल-सेक्युलर (जद-एस) की राज्य इकाई के अध्यक्ष एच.डी. कुमारस्वामी पर गरीबों से नफरत करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को कहा कि मतदाता उनकी (कुमारस्वामी की) पार्टी के साथ-साथ उनकी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को भी आगामी लोकसभा चुनाव में सबक सिखाएंगे।

सिद्धरमैया ने ‘एक्स’ पर एक संदेश के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी पर निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने कहा, ”आप गरीब लोगों से नफरत क्यों करते हैं? हमारी गारंटी योजनाओं के बारे में बुरा बोलना आपकी आदत बन गई है, जो गरीब परिवारों के उत्थान के लिए समर्पित हैं। आपके निराधार आरोपों का मतलब गरीब परिवारों के उत्थान का विरोध करना है। आपको अपने विचारों पर आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत है।’’

सिद्धरमैया ने कहा कि इन गारंटी योजनाओं से करोड़ों लोग लाभान्वित हो रहे हैं और इन योजनाओं का लाभ उठाने वालों में भाजपा और जद(एस) के मतदाता भी शामिल हैं। उन्होंने कुमारस्वामी से गांव-गांव जाकर लाभार्थियों से बात करने को भी कहा।

 ⁠

मुख्यमंत्री ने कहा कि ये गारंटी योजनाएं मुख्य रूप से राज्य के गरीब लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए बनाई गई हैं। उन्होंने कहा कि इन्हें कर माफी के तौर पर अमीरों की मदद के लिए नहीं बनाया गया और न ही यह कोई ऋण माफी योजना है।

मुख्यमंत्री ने केंद्र के खिलाफ नहीं बोलने को लेकर कुमारस्वामी पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि कुमारस्वामी ने केंद्र के खिलाफ बोलने के बजाए गारंटी योजनाओं का विरोध करना अपना मकसद बना लिया है।

सिद्धरमैया ने तंज कसते हुए कहा, ”आप रोजाना मुझ पर झूठे आरोप लगा रहे हैं। अगर मेरी आलोचना करने से आपको मानसिक शांति मिलती है, तो कृपया जारी रखें। मैं चुनाव में हार के बाद आपकी निराशा और हताशा को समझ सकता हूं।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरा देश ‘भाजपा के पाखंड’ पर हंस रहा है।

सिद्धरमैया ने गारंटी योजनाओं के खिलाफ बोलने पर कुमारस्वामी को चेतावनी दी। उन्होंने कहा, ”अगर आप गारंटी योजनाओं का विरोध करना जारी रखेंगे तो राज्य के मतदाता अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा और जद (एस) दोनों पार्टियों को सबक सिखाएंगे।”

भाषा जितेंद्र वैभव

वैभव


लेखक के बारे में