कर्नाटक चिक्कबल्लापुरा हादसा: मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान

कर्नाटक चिक्कबल्लापुरा हादसा: मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान

कर्नाटक चिक्कबल्लापुरा हादसा: मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान
Modified Date: December 26, 2025 / 06:37 pm IST
Published Date: December 26, 2025 6:37 pm IST

बेंगलुरु, 26 दिसंबर (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शुक्रवार को चिक्कबल्लापुरा में एक सड़क दुर्घटना में मारे गए चार युवकों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘चिक्कबल्लापुरा शहर के बाहरी इलाके में स्थित अज्जवारा रोड पर बृहस्पतिवार देर रात हुई दुर्घटना से दुखी हूं।’

सिद्धरमैया ने कहा, “अपने परिजनों का सहारा रहे इन युवकों की मृत्यु से परिवारों को भारी पीड़ा हुई है। इस कठिन समय में शोक संतप्त परिवारों की सहायता के लिए हम प्रत्येक को पांच लाख रुपये का मुआवजा दे रहे हैं।”

 ⁠

मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति और परिवारों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की।

पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना तब हुई जब चार लोगों को ले जा रही एक बाइक एक ट्रक से भिड़ गई। बताया जा रहा है कि हादसे में जान गंवाने वाले मजदूर थे और चिक्कबल्लापुरा से अज्जवारा जा रहे थे।

भाषा

राखी माधव

माधव


लेखक के बारे में