कर्नाटक में थमा चुनाव प्रचार, कांग्रेस-भाजपा ने किए अपनी-अपनी जीत के दावे
कर्नाटक में थमा चुनाव प्रचार, कांग्रेस-भाजपा ने किए अपनी-अपनी जीत के दावे
बेंगलुरू। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार गुरुवार की शाम थम गया। 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 12 मई को मतदान होना है। चुनाव परिणाम 15 मई को आएगा। कर्नाटक विधानसभा की एक सीट पर बीजेपी उम्मीदवार के निधन की वजह से चुनाव रद्द हुआ है, इसलिए 223 सीटों के लिए ही मतदान होगा।
प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मीडिया से चर्चा की। कांग्रेस ने मोदी सरकार पर आरोप लगाए ओ अमित शाह ने सिद्धारमैया सरकार पर हमला बोला। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सत्तारूढ़ कांग्रेस और बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने जीत के लिए पूरा जोर लगाया। दोनों पार्टियों ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए हैं। हालांकि ऑपिनियन पोल्स में त्रिशंकु विधानसभा के आसार जताए गए हैं।
यह भी पढ़ें : पत्थलगड़ी पर बोले रमन- ‘आदिवासी समाज के कुछ नेता बना रहे हैं इसे मुद्दा’
बता दें कि कर्नाटक में 4 करोड़ 96 लाख मतदाता हैं। चुनाव आयोग राज्य में 97% फोटो पहचान पत्र पहले ही जारी कर चुका है। इस चुनाव के लिए 56 हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं। महिलाओं और दिव्यांगों के लिए मतदान का विशेष इंतजाम किया गया है। सभी मतदान केंद्रों पर ईवीएम के साथ वीवीपैट का भी इस्तेमाल होगा।
वेब डेस्क IBC24

Facebook



