Karnataka Election Result 2023 LIVE Updates : PM मोदी के प्रचार को कर्नाटक के लोगों ने पूरी तरह खारिज कर दिया, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दिया बड़ा बयान
Karnataka Election Result 2023 LIVE Updates : पीएम मोदी के प्रचार को कर्नाटक के लोगों ने पूरी तरह खारिज कर दिया, जयराम रमेश ने दिया बड़ा बयान.
Jairam Ramesh targets BJP on CG ED case
Karnataka Election Result 2023 LIVE Updates कर्नाटक में विधानसभा चुनाव लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। मतगणना राज्य भर के 36 केंद्रों बनाए गए है। कर्नाटक में विधानसभा की कुल 224 सीटें हैं और बहुमत का आकड़ा 113 है।
Karnataka Election Result 2023 LIVE Updates दिल्ली: दिल्ली: पूरा चुनाव प्रचार कर्नाटक के मुद्दों को लेकर था. हमने इसे राष्ट्रीय चुनाव नहीं बनाया, हमने इस चुनाव को विधानसभा का चुनाव बनाया। कांग्रेस की जीत पीएम मोदी की निर्णायक हार है. ऐसा इसलिए क्योंकि पीएम मोदी के अलावा कोई और चेहरा नहीं था. हमने जो मुद्दे उठाए वे राज्य से संबंधित थे। लेकिन बीजेपी ने चुनाव प्रचार को पीएम मोदी के लिए जनमत संग्रह जैसा बना दिया. जेपी नड्डा ने कहा कि अगर आप कांग्रेस को वोट देंगे तो पीएम मोदी की कृपा आपके साथ नहीं रहेगी. पीएम मोदी के प्रचार को कर्नाटक के लोगों ने पूरी तरह से खारिज कर दिया: जयराम रमेश, कांग्रेस
एक ओर जहां दक्षिण में विस्तार की कवायद में लगी भारतीय जनता पार्टी एकमात्र गढ़ कर्नाटक बचाने की कोशिश में है। वहीं, कांग्रेस सत्ता में वापसी की राह तलाश रही है। इसके साथ ही जनता दल (सेक्युलर) की मौजूदगी मुकाबले को त्रिकोणीय बनाती नजर आ रही है। चुनाव से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए IBC24 के साथ।

Facebook






