कर्नाटक: विस्फोटक ले जा रहे ट्रक में धमाका, कम से कम छह मजदूरों की मौत

कर्नाटक: विस्फोटक ले जा रहे ट्रक में धमाका, कम से कम छह मजदूरों की मौत

कर्नाटक: विस्फोटक ले जा रहे ट्रक में धमाका, कम से कम छह मजदूरों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 pm IST
Published Date: January 21, 2021 7:49 pm IST

बेंगलुरु, 21 जनवरी (भाषा) कर्नाटक के शिवमोगा जिले में बृहस्पतिवार रात को ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे विस्फोटक में धमाका हो गया जिससे कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और आसपास के क्षेत्र में झटके महसूस किए गए।

पुलिस ने यह जानकारी दी।

माना जा रहा है कि विस्फोटक खनन के उद्देश्य से ले जाए जा रहे थे।

 ⁠

पत्थर तोड़ने के एक स्थान पर रात साढ़े दस बजे के लगभग धमाका हुआ जिससे न केवल शिवमोगा बल्कि पास के चिक्कमगलुरु और दावणगेरे जिलों में भी झटके महसूस किए गए।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विस्फोट इतना तेज था कि घरों की खिड़की के शीशे टूट गए और सड़कों पर भी दरार उत्पन्न हो गई।

धमाके से ऐसा लगा जैसे भूकंप आ गया हो और भूगर्भ वैज्ञानिकों से संपर्क किया गया।

एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, “भूकंप नहीं आया था। लेकिन शिवमोगा के बाहरी इलाके में ग्रामीण पुलिस थानांतर्गत हंसुर में विस्फोट हुआ था।”

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा, “जिलेटिन ले जा रहे एक ट्रक में धमाका हुआ। ट्रक में मौजूद छह मजदूरों की मौत हो गई। स्थानीय तौर पर कंपन महसूस किया गया।”

उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

भाषा यश वैभव

वैभव


लेखक के बारे में