कर्नाटक सरकार ने करीब चार हजार करोड़ रुपये मूल्य की 120 एकड़ जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया

कर्नाटक सरकार ने करीब चार हजार करोड़ रुपये मूल्य की 120 एकड़ जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया

कर्नाटक सरकार ने करीब चार हजार करोड़ रुपये मूल्य की 120 एकड़ जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया
Modified Date: June 23, 2025 / 05:30 pm IST
Published Date: June 23, 2025 5:30 pm IST

बेंगलुरु, 23 जून (भाषा) कर्नाटक सरकार ने सोमवार को यहां कडुगोडी बागान में करीब 4000 करोड़ रुपये मूल्य की 120 एकड़ वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक, राज्य के वन, पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी मंत्री ईश्वर खांडरे के निर्देश पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि बेंगलुरु पूर्व तालुक के बिदराहल्ली होबाली स्थित कडुगोडी बागान वन भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच, बेंगलुरु शहरी वन विभाग के अधिकारियों के नेतृत्व में एक टीम सुबह जेसीबी के साथ मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की।

 ⁠

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान भूमि का सीमांकन किया गया, बाड़ लगाई गई तथा पारिस्थितिकी तंत्र को पुन: स्थापित करने के लिए देसी प्रजातियों के पौधे लगाने का कार्य शुरू किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमण मुक्त कराई गई वन भूमि की अनुमानित बाजार कीमत करीब 4,000 करोड़ रुपये है।

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में