Karnataka News: सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों पर सख्ती, अब प्राइवेट अस्पतालों में नहीं कर पाएंगे इलाज, स्वास्थ्य मंत्री ने खुद दिए निर्देश

सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों पर सख्ती, अब प्राइवेट अस्पतालों में नहीं कर पाएंगे इलाज, Karnataka Government Doctor News

Karnataka News: सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों पर सख्ती, अब प्राइवेट अस्पतालों में नहीं कर पाएंगे इलाज, स्वास्थ्य मंत्री ने खुद दिए निर्देश

Karnataka News. Image Source- IBC24

Modified Date: January 29, 2026 / 11:21 pm IST
Published Date: January 29, 2026 9:43 pm IST

बेंगलुरु: Karnataka News: कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकारी चिकित्सकों को निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों का इलाज करने से सख्ती से प्रतिबंधित किया गया है। मंत्री ने कहा कि सरकारी चिकित्सकों को अपने नियमित सरकारी कर्तव्यों को पूरा करने के बाद निजी क्लीनिकों अथवा अस्पतालों के केवल बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) में ही सेवा देने की अनुमति है।

राव ने कहा कि सरकारी चिकित्सकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इससे स्वास्थ्य क्षेत्र में नियमित सरकारी कार्य बाधित न हों। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों को निजी अस्पतालों में इस तरह की अपनी सेवा के बारे में पूरी जानकारी सरकार को देनी होगी। इन शर्तों का उल्लंघन करने पर संबंधित चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने विधानसभा को संबोधित करते हुए यह बयान दिया।

इन्हें भी पढ़े:-


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।