कर्नाटक सरकार ने मेकेदातु परियोजना में तेजी लाने के लिए एक टीम गठित करने का आदेश जारी किया

कर्नाटक सरकार ने मेकेदातु परियोजना में तेजी लाने के लिए एक टीम गठित करने का आदेश जारी किया

कर्नाटक सरकार ने मेकेदातु परियोजना में तेजी लाने के लिए एक टीम गठित करने का आदेश जारी किया
Modified Date: December 12, 2025 / 09:49 pm IST
Published Date: December 12, 2025 9:49 pm IST

बेंगलुरु, 12 दिसंबर (भाषा) कर्नाटक सरकार ने शुक्रवार को कहा कि उसने ‘उच्चतम न्यायालय के अनुकूल आदेश’ को देखते हुए मेकेदातु परियोजना में तेजी लाने के लिए केईआरएस निदेशक के.जी. महेश के नेतृत्व में एक टीम गठित करने का आदेश जारी किया है।

ग्यारह दिसंबर के सरकारी आदेश को शुक्रवार को मीडिया के साथ साझा किया गया। इसके अनुसार, समिति में कर्नाटक इंजीनियरिंग रिसर्च स्टेशन (केईआरएस) के उप मुख्य अभियंता और अन्य कर्मचारी शामिल होंगे और यह बेंगलुरु साउथ के जिला मुख्यालय शहर रामनगर में स्थापित किए जाने वाले अपने परियोजना कार्यालय से काम करेगी।

आदेश में कहा गया है कि उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के नेतृत्व में 18 नवंबर को मेकेदातु पर हुई बैठक में मेकेदातु के काम में तेजी लाने के लिए अधीक्षण अभियंता का कार्यालय स्थापित करने का निर्णय लिया गया है।

 ⁠

इसमें कहा गया है कि कर्मचारियों की नियुक्ति और कार्यालय की स्थापना के लिए वित्त विभाग की मंजूरी की आवश्यकता को देखते हुए यह जिम्मेदारी केईआरएस निदेशक को देने का निर्णय लिया गया है।

इसमें कहा गया है, ‘केईआरएस निदेशक के नेतृत्व वाली टीम में एक कार्यकारी अभियंता, तीन तकनीकी सहायक, छह सहायक अभियंता, एक लेखाकार, एक अधीक्षक और अन्य कर्मचारी शामिल होंगे।’

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में