कर्नाटक सरकार ने नेता प्रतिपक्ष की जिलाधिकारियों के साथ बैठक की अनुमति देने से इनकार किया

कर्नाटक सरकार ने नेता प्रतिपक्ष की जिलाधिकारियों के साथ बैठक की अनुमति देने से इनकार किया

कर्नाटक सरकार ने नेता प्रतिपक्ष की जिलाधिकारियों के साथ बैठक की अनुमति देने से इनकार किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 pm IST
Published Date: May 20, 2021 12:17 pm IST

बेंगलुरु, 20 मई (भाषा) कर्नाटक सरकार ने कोविड-19 प्रबंधन से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए जिलाधिकारियों के साथ आनलाइन बैठक करने के नेता प्रतिपक्ष सिद्धरमैया के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है।

मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की सरकार ने कहा कि इस तरह की बैठक का कोई प्रावधान नहीं है।

सिद्धरमैया ने इसे विपक्षी पार्टियों को रोकने की कोशिश करार दिया और मांग की कि उन्हें सूचना एकत्र करने के लिए बैठक की अनुमति दी जाए और अगर ऐसा नहीं होता है तो वह लोगों की हितों की रक्षा के लिए किसी भी संसदीय एवं संवैधानिक कार्रवाई का सामना करने को तैयार हैं।

 ⁠

मुख्य सचिव ने पूर्व के परिपत्रों का हवाला देते हुए सिद्धरमैया को लिखे पत्र में कहा, ‘‘ नेता प्रतिपक्ष विभागों के प्रमुखों को पत्र लिखकर प्रशासनिक जानकारी प्राप्त कर सकता है लेकिन नेता प्रतिपक्ष के लिए अधिकारियों के साथ बैठक का कोई प्रावधान नहीं है।’’

मुख्य सचिव ने नेता प्रतिपक्ष को यह पत्र सिद्धरमैया के उस पत्र के जवाब में लिखी है जिसमें उन्होंने कुछ दिन पहले जिलों के जिला उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों और स्वास्थ्य अधिकारियों को जानकारी प्राप्त करने के लिए जूम पर सीधी बैठक में शामिल होने का निर्देश देने को कहा था। मुख्य सचिव द्वारा लिखे पत्र को मुख्यमंत्री ने भी मंजरी दी है।

भाषा धीरज माधव

माधव


लेखक के बारे में