Railway Station Name Change: एक और रेलवे स्टेशन के नाम में बदलाव, इस महान शख्स को किया गया समर्पित, सरकार ने दी मंजूरी

एक और रेलवे स्टेशन के नाम में बदलाव, इस महान शख्स को किया गया समर्पित, Karnataka govt approves proposal to rename Tumkur railway station

Railway Station Name Change: एक और रेलवे स्टेशन के नाम में बदलाव, इस महान शख्स को किया गया समर्पित, सरकार ने दी मंजूरी

Railway Station Name Change. Image Source- IBC24 Archive

Modified Date: April 12, 2025 / 10:06 pm IST
Published Date: April 12, 2025 10:00 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कर्नाटक सरकार ने तुमकुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर 'डॉ. श्री श्री शिवकुमार स्वामीजी रेलवे स्टेशन' करने का प्रस्ताव किया।
  • डॉ. श्री श्री शिवकुमार स्वामीजी ने 87 वर्षों तक समाज सेवा की, जिससे उन्होंने वंचितों के लिए शिक्षा, भोजन और आश्रय प्रदान किया।
  • राज्य सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से शीघ्र स्वीकृति की मांग की है।

बेंगलुरु: Railway Station Name Change: कर्नाटक सरकार ने तुमकुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ‘डॉ श्री श्री शिवकुमार स्वामीजी रेलवे स्टेशन’ करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह स्टेशन भारतीय रेलवे के दक्षिण पश्चिम रेलवे (एसडब्ल्यूआर) क्षेत्र के अंतर्गत आता है। राज्य सरकार ने आठ अप्रैल को लिखे पत्र में केंद्रीय गृह मंत्रालय से अनुरोध किया है कि वह प्रस्ताव पर सकारात्मक रूप से विचार करे तथा इस संबंध में आवश्यक अनुमोदन प्रदान कराये।

Read More : शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने की नक्सलियों से अपील, हथियार छोड़ मुख्यधारा में आएं, सनातन बोर्ड को लेकर कही ये बात…देखें 

Railway Station Name Change: राज्य सरकार ने कहा कि श्री सिद्धगंगा मठ का राज्य के सभी समुदायों के लोगों के दिलों में एक महत्वपूर्ण स्थान है तथा वह कई दशकों से वंचित लोगों के उत्थान के लिए भोजन, आश्रय और शिक्षा प्रदान कर रहा है। इसने कहा, ‘‘पद्मभूषण डॉ. श्री श्री शिवकुमार महास्वामीजी 1930 में मठ के प्रमुख बने। लगभग 87 वर्षों तक, उन्होंने मानवता की सेवा की।’’ राज्य सरकार ने कहा कि उनके नेतृत्व वाले मठ की प्रशंसा भारत के कई राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा की गयी है।

 ⁠

Read More : Tiger Attack in Umaria: महुआ बीनने गया था 14 साल का बालक, झाड़ियों में छिपे बाघ ने किया हमला, खून से लथपथ मिला शव 

कर्नाटक सरकार ने कहा, ‘‘इसे ध्यान में रखते हुए, केंद्रीय गृह मंत्रालय से अनुरोध है कि वह तुमकुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर डॉ. श्री श्री शिवकुमार स्वामीजी रेलवे स्टेशन करने के राज्य सरकार के प्रस्ताव पर सकारात्मक रूप से विचार करे और जल्द से जल्द अधिसूचना जारी कराए।’’


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।