कर्नाटक: लोकायुक्त की छापेमारी में चार सरकारी अधिकारियों के पास 18.2 करोड़ रुपये की संपत्ति पाई गई
कर्नाटक: लोकायुक्त की छापेमारी में चार सरकारी अधिकारियों के पास 18.2 करोड़ रुपये की संपत्ति पाई गई
बेलगावी (कर्नाटक), 16 दिसंबर (भाषा) कर्नाटक लोकायुक्त के दल ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में चार सरकारी अधिकारियों की संपत्तियों पर छापेमारी के बाद उनके पास से आय के ज्ञात स्रोतों से 18.2 करोड़ रुपये अधिक की संपत्ति बरामद की। लोकायुक्त अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
जिन अधिकारियों के यहां छापेमारी की गई उनमें मांड्या जिले की जिला पंचायत में पंचायत राज अभियंता प्रभाग के कार्यालय अधीक्षक बायरेश वी एस, बेलगावी में कृषि विभाग के सतर्कता प्रकोष्ठ के संयुक्त निदेशक राजशेखर एराप्पा बीजापुर, विजयनगर में जिला स्वास्थ्य अधिकारी एल आर शंकर नाइक और शिवमोग्गा में ग्रामीण जल आपूर्ति और स्वच्छता विभाग की कार्यकारी अभियंता रूपला नाइक एस शामिल हैं।
लोकायुक्त अधिकारियों के अनुसार 21 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की गई।
उन्होंने बताया कि सभी अधिकारियों में से राजशेखर के पास सबसे अधिक संपत्ति थी, जिसका मूल्य 6.07 करोड़ रुपये था। लोकायुक्त ने पाया कि उनके पास तीन भूखंड, तीन मकान, 19.19 लाख रुपये के आभूषण और 38.8 लाख रुपये मूल्य के वाहन थे।
भाषा यासिर देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



