बेंगलुरु, नौ दिसंबर (भाषा) कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने मंगलवार को कहा कि पिछले तीन वर्षों में राज्य के लोगों को साइबर धोखाधड़ी में 5,474 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है जिसमें से पुलिस अब तक 627 करोड़ रुपये वसूलने में कामयाब रही है।
मंत्री विधानसभा में सकलेशपुर से भाजपा विधायक सीमेंट मंजू के एक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।
परमेश्वर ने कहा, ‘‘ हाल के दिनों में साइबर धोखाधड़ी बढ़ी है। पिछले चार वर्षों में कर्नाटक में साइबर धोखाधड़ी के लगभग 52,000 मामले हुए हैं और यह संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है।’’
उन्होंने बताया कि सरकार ने पुलिस कानूनों में संशोधन करके साइबर धोखाधड़ी पर अंकुश लगाने की योजना बनाई है। हालांकि ‘ऑल इंडिया गेमिंग फेडरेशन’ ने इस संशोधन पर अदालत से स्थगन प्राप्त कर लिया है और यह मामला वर्तमान में उच्चतम न्यायालय में लंबित है।
उन्होंने कहा, ‘‘ यह मामला 19 दिसंबर के लिए सूचीबद्ध है।’’
परमेश्वर ने कहा कि 2023 में साइबर धोखाधड़ी के 22,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए, जिससे 873 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ जिसमें से 177 करोड़ रुपये की वसूली की गई।
उन्होंने कहा कि 2024 में साइबर धोखाधड़ी के लगभग 22,400 मामलों में 2,500 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ, जिसमें से अधिकारियों ने 300 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली की।
उन्होंने साइबर धोखाधड़ी को न केवल कर्नाटक, बल्कि पूरे देश के लिए एक बड़ी चुनौती बताया।
परमेश्वर ने यह भी बताया कि कर्नाटक भारत का पहला राज्य है जिसने पुलिस महानिदेशक की अगुवाई में एक समर्पित साइबर प्रकोष्ठ बनाया है।
भाषा शोभना नरेश
नरेश