अमित शाह ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

अमित शाह ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

  •  
  • Publish Date - December 11, 2025 / 09:04 AM IST,
    Updated On - December 11, 2025 / 09:04 AM IST

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि संविधान की उनकी गहरी समझ ने सार्वजनिक पदों पर उनके कार्यकाल को परिभाषित किया।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किए अपने संदेश में शाह ने कहा, ‘‘भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। जनसेवा के प्रति समर्पित नेता मुखर्जी की संविधान की गहरी समझ ने सार्वजनिक पदों पर उनके कार्यकाल को परिभाषित किया। उनका जीवन और कार्य हमारी लोकतांत्रिक यात्रा को प्रेरित करते रहेंगे।’’

मुखर्जी ने 2012 से 2017 तक भारत के 13वें राष्ट्रपति के रूप में सेवा की। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता के रूप में उन्होंने भारत सरकार में कई मंत्री पद भी संभाले।

भाषा

सुरभि गोला

गोला