Chhattisgrh Police Transfer and Posting || Image- IBC24 News File
Chhattisgrh Police Transfer and Posting: बिलासपुर: राज्य की न्यायधानी कहे जाने वाले बिलासपुर जिले के पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल सामने आया है। जिले के एसपी रजनेस सिंह ने दफ्तर ने तबादले और नई जगहों अपर पोस्टिंग का आदेश भी जारी कर दिया है। एक साथ हुए इस तबादले से पुलिस महकमें में भी हड़कंप मचा हुआ है। सूत्रों की माने तो खुद थानों के प्रभारियों को इस बात की भनक नहीं लगने दी गई कि, उनका अन्यत्र तबादला किया जा रहा है।
Chhattisgrh Police Transfer and Posting: आदेश के मुताबिक़ इस आदेश जो थाने प्रभावित हुए है उनमें रतनपुर, सिरगिट्टी, तोरवा, चकरभाठा, मस्तूरी और बिल्हा का नाम शामिल है। इसके अलावा एसपी ने एसीसीयू के प्रभारी को भी बदल दिया है। एसपी ने रक्षित केंद्र में पदस्थ दो निरीक्षकों को थानों का प्रभार सौंपा है। नीचे देखें तबादले और पोस्टिंग की पूरी लिस्ट