कर्नाटक: मंगलुरु में मोहपाश में फंसाकर परेशान किये जाने के बाद युवक ने आत्महत्या की

कर्नाटक: मंगलुरु में मोहपाश में फंसाकर परेशान किये जाने के बाद युवक ने आत्महत्या की

कर्नाटक: मंगलुरु में मोहपाश में फंसाकर परेशान किये जाने के बाद युवक ने आत्महत्या की
Modified Date: October 18, 2025 / 08:39 pm IST
Published Date: October 18, 2025 8:39 pm IST

मंगलुरु, 18 अक्टूबर (भाषा) कर्नाटक के मंगलुरु में एक अस्पताल में कार्यरत 26 वर्षीय एक युवक ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। युवक ने ‘सुसाइड नोट’ में चार लोगों पर उसका एक वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान निट्टे के परपडी निवासी अभिषेक के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक, युवक ने सुसाइड नोट में निरीक्षा, राहुल, राकेश व तस्लीम नाम के चार लोगों पर आरोप लगाया कि उन्होंने पैसों के लिए उसे मानसिक व शारीरिक रूप से कथित तौर पर प्रताड़ित किया और यहां तक कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि ‘सुसाइड नोट’ की सामग्री के आधार पर जांच जारी है। पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच से पता चला कि युवक लगातार मिल रही धमकियों और जबरन वसूली के प्रयासों से परेशान था।

अधिकारियों ने बताया कि कानूनी कार्रवाई ‘सुसाइड नोट’ में उल्लिखित आरोपों के सत्यापन पर निर्भर करेगी।

भाषा जितेंद्र दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में