कर्नाटक : बदमाशों ने विधायक की कार का पीछा किया, तलवारें लहराईं, मामला दर्ज

कर्नाटक : बदमाशों ने विधायक की कार का पीछा किया, तलवारें लहराईं, मामला दर्ज

कर्नाटक : बदमाशों ने विधायक की कार का पीछा किया, तलवारें लहराईं, मामला दर्ज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: October 14, 2022 12:38 pm IST

मंगलुरु (कर्नाटक), 14 अक्टूबर (भाषा) कर्नाटक में मंगलुरु के बाहरी क्षेत्र में बृहस्पतिवार शाम को बदमाशों ने विधायक हरीश पूंजा की कार का कथित रूप से पीछा किया और अपने वाहन से तलवारें लहराईं। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि विधायक के ड्राइवर की शिकायत के आधार पर दक्षिण कन्नड़ जिले की बंटवाल ग्रामीण पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बेलथांगडी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले पूंजा जब बेलथांगडी से बेंगलुरु लौट रहे थे, तभी यह घटना हुई।

 ⁠

ड्राइवर ने अपनी शिकायत में कहा कि बदमाशों ने पडिल से फरंगीपेटे तक कार का पीछा किया और जब वह कार को सड़क किनारे ले गया तो बदमाशों ने अपशब्द कहे और तलवारें लहराईं।

भाषा सुरभि पारुल

पारुल


लेखक के बारे में