कर्नाटक: आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति के मामले में चार सरकारी अधिकारियों के खिलाफ छापेमारी
कर्नाटक: आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति के मामले में चार सरकारी अधिकारियों के खिलाफ छापेमारी
बेंगलुरु, 23 दिसंबर (भाषा) कर्नाटक लोकायुक्त के कर्मियों ने मंगलवार को चार सरकारी अधिकारियों के खिलाफ एक साथ छापेमारी की, जिन पर अपनी आय के ज्ञात स्रोतों से ज्यादा संपत्ति अर्जित करने का आरोप है।
एक लोकायुक्त अधिकारी ने बताया कि इन अधिकारियों से जुड़े कई ठिकानों पर सुबह-सुबह छापेमारी शुरू हुई।
जिन अधिकारियों के परिसरों पर छापे मारे गए, उनमें बागलकोट जिला पंचायत के सहायक सचिव श्यामसुंदर कांबले, विजयपुरा, बागेवाड़ी के सहायक कृषि निदेशक मलप्पा, करवार के सिद्दपुरा कोला सिरसी ग्रुप ग्राम सेवा सहकारी संघ नियामिता के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मारुति यशवंत मालवी और रायचूर की ग्रामीण विकास और पंचायत राज की सहायक कार्यकारी अभियंता विजयलक्ष्मी शामिल हैं।
भाषा गोला वैभव
वैभव

Facebook



