‘तांडव’ वेब शृंखला के निर्माताओं के विरुद्ध कर्नाटक में मामला दर्ज

‘तांडव’ वेब शृंखला के निर्माताओं के विरुद्ध कर्नाटक में मामला दर्ज

‘तांडव’ वेब शृंखला के निर्माताओं के विरुद्ध कर्नाटक में मामला दर्ज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 pm IST
Published Date: January 24, 2021 12:47 pm IST

बेंगलुरु, 24 जनवरी (भाषा) शहर की पुलिस ने कथित तौर पर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में विवादास्पद वेब श्रृंखला ‘तांडव’ के निर्माताओं के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है।

किरण आराध्या की शिकायत के आधार पर शुक्रवार को ‘तांडव’ के निर्देशक अली अब्बास जफर, निर्माता फरहान अख्तर, अभिनेता मोहम्मद जीशान अय्यूब और सैफ अली खान तथा अमेजन प्राइम वीडियो के ‘इंडिया ऑरिजिनल्स’ की प्रमुख अपर्णा पुरोहित के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।

शिकायत में किरण ने आरोप लगाया कि वेब श्रृंखला में भगवान शिव का मजाक उड़ाया गया है।

 ⁠

इससे पहले भी ‘तांडव’ के निर्माता, निर्देशक और अभिनेताओं के विरुद्ध कई शहरों में मामले दर्ज किए गए हैं।

भाषा यश नरेश

नरेश


लेखक के बारे में