कर्नाटक में ओमीक्रोन के सात नये मामले सामने आये, कुल मामलों की संख्या 38 हुई |

कर्नाटक में ओमीक्रोन के सात नये मामले सामने आये, कुल मामलों की संख्या 38 हुई

कर्नाटक में ओमीक्रोन के सात नये मामले सामने आये, कुल मामलों की संख्या 38 हुई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : December 25, 2021/11:24 pm IST

बेंगलुरु, 25 दिसंबर (भाषा) कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के ओमीक्रोन स्वरूप के सात नये मामले सामने आये हैं जिसके बाद प्रदेश में ओमीक्रोन संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 38 हो गयी है । प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डा डी के सुधाकर ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।

स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘‘कर्नाटक में 25 दिसंबर को ओमीक्रोन के सात नये मामले सामने आये ।’’ सुधाकर ने बताया कि संक्रमितों के सभी संपर्कों का पता लगा कर उनकी जांच की गयी

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमितों में 15 साल के एक बच्चे को छोड़ कर सभी का टीकाकरण हो चुका था ।

उन्होंने बताया कि संक्रमितों में से चार में कोरोना वायरस संक्रमण के नये स्वरूप के लक्षण मिले हैं ।

भाषा रंजन माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers