कर्नाटक : धर्मस्थल मामले में शिकायतकर्ता द्वारा बताई गई नई जगह पर एसआईटी ने शुरू की तलाशी

कर्नाटक : धर्मस्थल मामले में शिकायतकर्ता द्वारा बताई गई नई जगह पर एसआईटी ने शुरू की तलाशी

कर्नाटक : धर्मस्थल मामले में शिकायतकर्ता द्वारा बताई गई नई जगह पर एसआईटी ने शुरू की तलाशी
Modified Date: August 15, 2025 / 01:25 pm IST
Published Date: August 15, 2025 1:25 pm IST

बेलथांगडी (दक्षिण कन्नड़), 15 अगस्त (भाषा) धर्मस्थल गांव में बड़े पैमाने पर हत्या के बाद शवों को कथित रूप से दफनाने से जुड़े मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने बृहस्पतिवार को शिकायतकर्ता द्वारा पहचानी गई एक नई जगह पर तलाशी शुरू की।

विशेष जांच दल के अधिकारी शिकायतकर्ता के साथ कन्यादी में द्वाराकाश्रम गेट के परिसर के अंदर तलाशी के लिए पहुंचे। चूंकि यह स्थान एक निजी संपत्ति के अंदर है, इसलिए संपत्ति का गेट खोलने के लिए एस्टेट के रखरखाव के प्रभारी प्रबंधक को बुलाना पड़ा।

एसआईटी द्वारा पहले से सूचित नहीं किए जाने के कारण केयरटेकर वहां मौजूद नहीं था जिससे टीम को उसके आने तक एक घंटे से अधिक इंतजार करना पड़ा।

 ⁠

प्रभारी प्रबंधक के ताला खोलने के बाद एसआईटी उस स्थान पर पहुंची जहां पर गुप्त पहचान के शिकायकर्ता ने शवों को दफनाने की बात बतायी थी।

इससे पहले भी शिकायतकर्ता इस जगह की पहचान के लिए एसआईटी के साथ यहां पहुंचा था लेकिन भारी बारिश और रात हो जाने के कारण उस दिन पहचान प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी। अब एसआईटी शिकायतकर्ता के साथ उसी स्थान पर लौटी है और मौके पर कल पूरे दिन तलाशी अभियान चलाया गया।

यह पूरा मामला तब सामने आया जब एक पूर्व सफाई कर्मचारी ने दावा किया कि उसे 1995 से 2014 के बीच दर्जनों महिलाओं और नाबालिगों के क्षत विक्षत शवों को दफनाने के लिए मजबूर किया गया था। इस दावे के बाद कर्नाटक सरकार ने मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया था।

एसआईटी अब तक 13 संदिग्ध स्थलों पर खुदाई का काम पूरा कर चुकी है और कुछ जगहों से नर कंकाल के अवशेष भी मिले हैं।

भाषा इन्दु नरेश मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में