कर्नाटक : कुद्रेमुख वन्यजीव क्षेत्र में ट्रैकिंग पर अस्थायी रोक लगी

कर्नाटक : कुद्रेमुख वन्यजीव क्षेत्र में ट्रैकिंग पर अस्थायी रोक लगी

कर्नाटक : कुद्रेमुख वन्यजीव क्षेत्र में ट्रैकिंग पर अस्थायी रोक लगी
Modified Date: January 15, 2026 / 02:58 pm IST
Published Date: January 15, 2026 2:58 pm IST

करकला (कर्नाटक), 15 जनवरी (भाषा) आग रोकने के ऐतिहाती उपायों और आम जनता, पर्यटकों और पर्वतारोहियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों ने कुद्रेमुख वन्यजीव क्षेत्र के तहत आने वाले विभिन्न वन और वन्यजीव क्षेत्रों में ट्रैकिंग गतिविधियों पर अस्थायी रोक लगा दी है।

कुद्रेमुख वन्यजीव प्रभाग, करकला के सहायक वन संरक्षक द्वारा जारी एक आधिकारिक आदेश के मुताबिक, यह प्रतिबंध कुद्रेमुख राष्ट्रीय उद्यान, सोमेश्वर वन्यजीव अभयारण्य और मूकांबिका वन्यजीव अभयारण्य के भीतर स्थित ट्रैकिंग मार्गों पर लागू है।

वन अधिकारियों के मुताबिक, शुष्क मौसम के दौरान वन में आग लगने के जोखिम में वृद्धि को देखते हुए यह निर्णय किया गया है। यदि ट्रैकिंग गतिविधियों पर रोक नहीं लगाई जाती है तो इससे वन पारिस्थितिकी और वन्यजीव को गंभीर खतरा पैदा हो सकता है और साथ ही मानव जीवन खतरे में पड़ सकता है।

 ⁠

आदेश में कहा गया है कि उक्त संरक्षित इलाकों में ट्रैकिंग के सभी निर्धारित मार्ग 14 जनवरी से अगले आदेश तक प्रतिबंधित रहेंगे और इसका उल्लंघन करने वालों पर वन एवं वन्यजीव संरक्षण कानूनों के प्रावधानों के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

भाषा सं राजेंद्र

मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में