Republic Day Chief Guest: ना राष्ट्रपति.. ना प्रधानमंत्री.. इस बार ये दो यूरोपीय नेता होंगे गणतंत्र दिवस समारोह में चीफ गेस्ट, भारत सरकार ने की घोषणा, इस दिन पहुंचेंगे भारत
ना राष्ट्रपति.. ना प्रधानमंत्री.. इस बार ये दो यूरोपीय नेता होंगे गणतंत्र दिवस समारोह में चीफ गेस्ट, Republic Day 2026 Chief Guest Name
Republic Day Chief Guest. Image Source- IBC24
- गणतंत्र दिवस 2026 में यूरोपीय यूनियन के शीर्ष नेता होंगे मुख्य अतिथि
- 25 से 27 जनवरी 2026 तक भारत की राजकीय यात्रा पर रहेंगे लेयेन और कोस्टा
- 27 जनवरी को 16वें भारत–यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन की करेंगे सह-अध्यक्षता
नई दिल्ली। Republic Day Chief Guest: भारत सरकार ने गणतंत्र दिवस समारोह 2026 के मुख्य अतिथियों की घोषणा कर दी है। यूरोपीय यूनियन की शीर्ष नेता उर्सुला गर्ट्रूड वॉन डेर लेयेन और एंटोनियो लुइस सैंटोस दा कोस्टा भारत के 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। बता दें कि उर्सुला गर्ट्रूड वॉन डेर लेयेन यूरोपीय यूनियन की एक प्रमुख नेता और जर्मनी की वरिष्ठ राजनेता हैं। वहीं एंटोनियो लुइस सैंटोस दा वर्तमान में यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष हैं। दोनों नेताओं की मौजूदगी को भारत-यूरोपीय यूनियन संबंधों के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।
विदेश मंत्रालय के मुताबिक कोस्टा और लेयेन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए 25 से 27 जनवरी 2026 तक भारत की राजकीय यात्रा पर आएंगे। दोनों नेता गणतंत्र दिवस समारोह के बाद 27 जनवरी को 16वें भारत–यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता भी करेंगे। यात्रा के दौरान कोस्टा और लेयेन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात करेंगे तथा प्रधानमंत्री मोदी के साथ सीमित और प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे। भारत–यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन के अवसर पर भारत–यूरोपीय संघ व्यापार मंच के आयोजन की भी संभावना है।
Republic Day Chief Guest: बता दें कि भारत और यूरोपीय संघ वर्ष 2004 से रणनीतिक साझेदार हैं। इससे पहले 15वां भारत–यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन 15 जुलाई 2020 को वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया गया था। पिछले वर्ष फरवरी में यूरोपीय आयोग के आयुक्तों की भारत यात्रा के बाद विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंध और अधिक विस्तृत तथा सुदृढ़ हुए हैं। यूरोपीय संघ के नेताओं की गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भागीदारी और 16वें भारत–यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने से भारत–यूरोपीय संघ रणनीतिक साझेदारी और अधिक गहरी होगी तथा आपसी हित के प्राथमिक क्षेत्रों में सहयोग को आगे बढ़ावा मिलेगा।
#BREAKING: India announces Republic Day Chief Guests. President of the European Council, António Luís Santos da Costa and President of the European Commission, Ursula von der Leyen will be on a State Visit to India from 25-27 Jan 2026 as Chief Guests at the 77th Republic Day. pic.twitter.com/OmDGZXnnFZ
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) January 15, 2026
यह भी पढ़ें
- PM Kisan Yojana 22nd Installment: PM किसान सम्मान निधि पर बड़ा अपडेट! अगले महीने की इस तारीख को मिल सकता है तोहफा, बढ़ सकती है योजना में मिलने वाली राशि
- MP Crime News: रिश्तों की आड़ में छुपा था दरिंदा! भाभी के साथ देवर ने की ऐसी हरकत, भाई ने जताया विरोध तो दिया इस खौफनाक कांड को अंजाम
- Mayawati 70th Birthday Today: दलित समुदाय की देवी मानी जाती है मायावती.. आज मना रही हैं 70वां जन्मदिन, पढ़ें उनके सियासी जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
- Raipur IND-NZ t20 Match Ticket Price: रायपुर में होने वाले इंडिया-न्यूजीलैंड मैच का टिकट मात्र 800 रुपए में.. आज रात यहां से कर सकेंगे बुकिंग
- Bajaj Chetak C25 Electric Scooter: महज इतने घंटे के चार्ज में लंबा सफर! यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स और रेंज में सब पर भारी, कीमत जानकर नहीं होगा भरोसा!
- Anupama written update 15th January 2026: शाह परिवार पर हुई तानों और चप्पलों की बौछार! अनुपमा की यह धाँसूँ चेतावनी बनी, आज की सबसे बड़ी हिट..

Facebook


