BMC Elections: पोलिंग बूथ पर हेमामालिनी को देखते ही व्यवस्था पर भड़का बुजुर्ग, एक्ट्रेस भी नहीं दे पायी जवाब, हटना पड़ा पीछे

BMC Elections: बुजुर्ग की आवाज सुनकर वे कुछ कदम पीछे हट गईं और स्थिति संभालने के लिए अपनी टीम को आगे कर दिया। इससे शिकायतकर्ता और अधिक नाराज़ हो गया।

BMC Elections: पोलिंग बूथ पर हेमामालिनी को देखते ही व्यवस्था पर भड़का बुजुर्ग, एक्ट्रेस भी नहीं दे पायी जवाब, हटना पड़ा पीछे

BMC Elections, photo credit: Yogen Shah

Modified Date: January 15, 2026 / 06:23 pm IST
Published Date: January 15, 2026 6:21 pm IST
HIGHLIGHTS
  • लंबी कतार और प्रशासनिक अव्यवस्था को लेकर नाराज़गी
  • हेमा मालिनी को बुजुर्ग मतदाता ने नाराज़गी का निशाना बनाया
  • लोगों से मतदान की अपील कर रही थीं हेमा मालिनी 

BMC Elections: मुंबई में आज 15 जनवरी को हो रहे BMC चुनाव (BMC Elections) के दौरान एक्ट्रेस और भाजपा सांसद हेमा मालिनी एक वायरल वीडियो को लेकर चर्चा में हैं। (Hema Malini BMC Elections Video) वोट डालने के बाद पोलिंग बूथ के बाहर मीडिया से बातचीत कर रही हेमा मालिनी को एक बुजुर्ग मतदाता ने अपनी नाराज़गी का निशाना बना लिया।

लंबी कतार और प्रशासनिक अव्यवस्था को लेकर नाराज़गी

यह घटना जमनाबाई नरसी स्कूल स्थित मतदान केंद्र के बाहर की है। बुजुर्ग मतदाता ने लंबी कतार और प्रशासनिक अव्यवस्था को लेकर नाराज़गी जताते हुए जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि वे सुबह 7:30 बजे से लाइन में खड़े थे और करीब दो घंटे बाद जाकर वोट डाल पाए। (Hema Malini BMC Elections Video)उनका आरोप था कि वहां न तो प्रशासन की जवाबदेही है और न ही किसी राजनीतिक दल का प्रतिनिधि मौजूद है।

लोगों से मतदान की अपील कर रही थीं हेमा मालिनी

जब यह सब हो रहा था, उस समय हेमा मालिनी मीडिया के सामने अपनी स्याही लगी उंगली दिखाकर लोगों से मतदान की अपील कर रही थीं। (Hema Malini BMC Elections Video) बुजुर्ग की आवाज सुनकर वे कुछ कदम पीछे हट गईं और स्थिति संभालने के लिए अपनी टीम को आगे कर दिया। इससे शिकायतकर्ता और अधिक नाराज़ हो गया। उसने कहा कि सेलिब्रिटी वोट डालकर चले जाते हैं, जबकि आम आदमी को घंटों परेशान होना पड़ता है।

 ⁠

हालांकि हेमा मालिनी ने बुजुर्ग की शिकायत पर कोई सीधा जवाब नहीं दिया। (Hema Malini BMC Elections Video) पुलिस और उनकी टीम के हस्तक्षेप के बाद उन्होंने मीडिया से संक्षेप में कहा कि “बीजेपी को ही यहां आना चाहिए, वही अच्छा काम करेगी,” और फिर वहां से चली गईं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। (Hema Malini BMC Elections Video)कुछ यूजर्स का कहना है कि हेमा मालिनी को बुजुर्ग को सांत्वना देनी चाहिए थी, जबकि उनके समर्थकों का मानना है कि ऐसे हालात में चुप रहना ही बेहतर होता है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में आज 29 नगर निगमों के लिए मतदान हो रहा है, जिनमें मुंबई सहित ठाणे, नवी मुंबई, कल्याण-डोंबिवली, भिवंडी-निजामपुर और अन्य शहर शामिल हैं। मतदान शाम 5:30 बजे तक जारी रहेगा। कई सेलेब्रिटीज़ पहले ही मतदान कर चुके हैं और लोगों से वोट डालने की अपील कर रहे हैं।

इन्हे भी पढ़ें:

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com