“गारंटी योजनाओं” के कारण कर्नाटक की वित्तीय स्थिति खराब हो गयी है : पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा

“गारंटी योजनाओं” के कारण कर्नाटक की वित्तीय स्थिति खराब हो गयी है : पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा

“गारंटी योजनाओं” के कारण कर्नाटक की वित्तीय स्थिति खराब हो गयी है : पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा
Modified Date: October 3, 2025 / 05:21 pm IST
Published Date: October 3, 2025 5:21 pm IST

(तस्वीरों के साथ)

बेंगलुरु, तीन अक्टूबर (भाषा) पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार द्वारा लागू की जा रही ‘पांच गारंटी’ योजनाओं के कारण राज्य की वित्तीय स्थिति खराब हो गई है।

उन्होंने यह भी दावा किया कि कलबुर्गी सहित उत्तरी कर्नाटक के छह जिलों में भीषण बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार के पास पैसा ही नहीं है।

 ⁠

जनता दल (सेक्युलर) प्रमुख ने कहा कि वह जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए एक सप्ताह के भीतर कलबुर्गी और आसपास के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। महाराष्ट्र द्वारा बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण भीमा और कृष्णा नदियों में बाढ़ आ गई है। कलबुर्गी, विजयपुरा, बीदर और यादगीर सबसे ज्यादा प्रभावित जिले हैं।

फसलों के नुकसान के अलावा, कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं और मानव जीवन के साथ-साथ पशुधन की भी हानि हुई है।

देवेगौड़ा यह भी कहा कि वह बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए मुआवजे की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे।

पूर्व प्रधानमंत्री ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘गारंटी के कारण राज्य की वित्तीय स्थिति खराब हो गई है। यह मैं नहीं, बल्कि कांग्रेस विधायक कह रहे हैं।’’

देवेगौड़ा (92) ने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी के विधायकों में भ्रम की स्थिति है। उन्होंने कहा, ‘‘वे (कांग्रेस विधायक) कहते हैं कि इतनी गंभीर बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए भी पैसे नहीं हैं।’’

पांच गारंटी योजनाएं हैं – ‘गृह ज्योति’ जिसके तहत प्रत्येक परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली, ‘गृह लक्ष्मी’ योजना जिसके तहत परिवार की प्रत्येक महिला मुखिया को 2,000 रुपये तथा ‘अन्न भाग्य’ जिसके तहत गरीबी रेखा से नीचे के बीपीएल परिवार के प्रत्येक सदस्य को प्रति माह 10 किलोग्राम चावल देने का वादा किया गया है।

‘युवा निधि’ के तहत बेरोजगार स्नातकों को 3,000 रुपये और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों (18-25 वर्ष के आयु वर्ग में) को दो साल के लिए 1,500 रुपये देने का वादा किया गया है और ‘शक्ति’ योजना के तहत कर्नाटक की महिलाओं को राज्य के भीतर सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा की अनुमति दी गई है।

देवेगौड़ा ने कहा, “50 से अधिक लोगों की जान चली गई है और पशुधन को भी भारी नुकसान हुआ है। फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं। सड़कें, पुल और घर नष्ट हो गए हैं।”

उन्होंने कहा, “मैं जमीनी हकीकत देखने के लिए कलबुर्गी का दौरा करूंगा। वहां जाकर मैं सरकार द्वारा किए गए कार्यों के बारे में अपनी राय दूंगा।”

देवेगौड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने हाल ही में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया था और फसल को हुए नुकसान का जायजा लिया था। उन्होंने जिला प्रभारी मंत्रियों और अधिकारियों से अपील की कि वे घटनास्थल का दौरा करें और लोगों की समस्याओं को समझें।

भारतीय जनता पार्टी-जद(एस) गठबंधन पर देवेगौड़ा ने स्पष्ट किया कि गठबंधन जारी रहेगा।

उन्होंने कहा, “गठबंधन को लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। यह पंचायत और विधानसभा चुनावों में भी जारी रहेगा।”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ अपने सौहार्दपूर्ण संबंधों पर जोर देते हुए देवेगौड़ा ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मेरे संबंध कभी नहीं बदलेंगे। मुझे एक भी ऐसा उदाहरण बताइए जब मैंने पिछले 10 वर्षों में उनके बारे में बुरा कहा हो।”

भाषा प्रशांत माधव

माधव


लेखक के बारे में